Diljit Dosanjh on Aryan Khan: Diljit Dosanjh को Shahrukh Khan के बेटे संग काम करने का शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- “सर बहुत प्यार जी'
Diljit Dosanjh on Aryan Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान की अपकमिंग डेब्यू सीरीज The Bads of Bollywood का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। इसमें सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सीरीज में मौजूद गाने ‘तेनु की पता’ शूट करते दिख रहे थे। इसे साझा करते हुए किंग खान ने दिलजीत की तारीफ करते हुए उनके संगीत की समझ को भी सराहा था। साथ ही आर्यन का भी जिक्र किया था। अब इस वीडियो पोस्ट पर गायक ने प्रतिक्रिया देते हुए आर्यन से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई, जब वह हैरान हो गए थे।
Diljit Dosanjh on Aryan Khan
Diljit Dosanjh ने कहा- “सर बहुत प्यार जी'
शाहरुख खान ने पोस्ट का कैप्शन दिया, “दिलजीत पाजी को दिल से धन्यवाद और एक बड़ी झप्पी। आप बहुत दयालु और प्यारे हैं। उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा परेशान नहीं किया होगा। ढेर सारा प्यार। ‘तेनु की पता’ रिलीज हो चुका है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।” ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का तीसरा गाना ‘तेनु की पता’ रिलीज हो चुका है। गाने की खास बात यह है कि इसमें आर्यन, दिलजीत दोसांझ और उज्ज्वल गुप्ता ने आवाज दी है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। वहीं, इसे उज्ज्वल गुप्ता ने कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस किया है।
शाहरुख खान ने भी दिलजीत दोसांझ के गाने का एक बीटीएस शेयर किया था, जिसमें वो बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज का सॉन्ग शूट कर रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दिलजीत पाजी को दिल से शुक्रिया और ढेर सारी झप्पी। आप बहुत दयालु और प्यारे हैं। उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा परेशान नहीं किया होगा। ढेर सारा प्यार दिलजीत दोसांझ।’
गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है
यह आर्यन की पहली निर्देशित सीरीज है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इसके कुछ गाने और ट्रेलर रिलीज कर दिए गए हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इस सीरीज में तीनों खान, आमिर, शाहरुख और सलमान, पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। ट्रेलर में रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह और दिशा पटानी की झलक भी दिखाई गई है।
कब आएगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए। वहीं सीरीज में मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।