Dil Luminati हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh को मिला नोटिस, इन गानों पर लगाई रोक
दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस में सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं.
बच्चों को स्टेज पर ना बुलाने के निर्देश
नोटिस में दिलजीत को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर न लाएं. ये भी कहा गया है, “विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एडल्ट्स को 140 डेसिबल से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए.वहीं बच्चों के लिए लेवल 120 डेसिबल तक कम हो जाता है. इसलिए, बच्चों को लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं लाना चाहिए क्योंकि स्टेज पर साउंड प्रेशर 120 डेसिबल से ऊपर हो जाता है.”
नोटिस में कहा गया है, “आपके कॉन्सर्ट दिशानिर्देश कहते हैं कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति है. कॉन्सर्ट दिशानिर्देश यह भी कहते हैं कि कॉन्सर्ट में तेज आवाज और चमकती रोशनी शामिल हो सकती है. ये दोनों बच्चों के लिए हानिकारक हैं.”
कब है दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को शाम 7 बजे हैदराबाद में एयरपोर्ट एप्रोच रोड स्थित जीएमआर एरिना में ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ कॉन्सर्ट आयोजित करने वाले हैं. सिंगर बुधवार को शहर पहुंचे और अपने शहर के दौरे की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की. एक्स पर एक वीडियो में, दिलजीत को ऑटो-रिक्शा की सवारी करते और प्रसिद्ध चारमीनार का दौरा करते हुए देखा जा सकता है.