Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Diljit Dosanjh ने शेयर किया पोस्ट, टूटा फैंस का दिल, कहा- 'हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है...'

दिलजीत दोसांझ के खुलासे से टूटा फैंस का दिल

04:13 AM Jan 21, 2025 IST | Anjali Dahiya

दिलजीत दोसांझ के खुलासे से टूटा फैंस का दिल

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पंजाब ’95’ अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि फिल्म की रिलीज को अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण टाल दिया गया है. उन्होंने अपने फैंस के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक भावुक संदेश में ‘सॉरी’ कहा.

Advertisement

दिलजीत दोसांझ का पोस्ट

दिलजीत दोसांझ ने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी। कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।’ दिलजीत के इस पोस्ट ने उनके फैंस को भी निराश कर दिया था, क्योंकि अभिनेता के फैन बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इतंजार कर रहे थे।

यूट्यूब से हटाया गया ट्रेलर

बता दें, ठीक एक हफ्ते पहले ही दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रोमांचक ट्रेलर जारी किया था, जिसके साथ सिंगर ने फैंस को बताया कि ‘पंजाब 95’ दुनिया भर में 7 फरवरी को रिलीज होगी। एक पोस्ट में, उन्होंने यह भी लिखा- “पूरी मूवी, कोई कट नहीं,” जिसने फैंस को खुश कर दिया। हालांकि, बाद में ट्रेलर को भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया, यूजर्स को बताया गया कि “इस वीडियो को आपके देश में उपलब्ध नहीं कराया है।” ट्रेलर को 20 घंटों के भीतर 300,000 से अधिक बार देखा जाने के बावजूद, इस कदम ने सेंसरशिप को लेकर फिल्म के विवादों को और बढ़ा दिया।

जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक है ‘पंजाब 95’

बता दें, फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिसमें दिलजीत दोसांझ जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म सेंसरशिप को लेकर चल रहे संघर्ष का सामना कर रही है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है।

Advertisement
Next Article