Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘Sardaar Ji 3’ विवाद के बाद पहली बार Publicly नजर आए Diljit Dosanjh, वीडियो वायरल

10:46 AM Jul 15, 2025 IST | Yashika Jandwani

पंजाबी सुपरस्टार और पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हाल ही में विवादों में घिरने के बाद सोमवार को पहली बार पब्लिक्ली दिखाई दिए। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो हमेशा की तरह शांत और मुस्कुराते हुए नजर आए। सफेद टी-शर्ट, नीली जींस और लाल पगड़ी में दिलजीत का लुक भले ही सिंपल रहा, लेकिन उसमें उनका ट्रेडमार्क स्टाइल साफ नजर आया। उन्होंने पैपराजी को दूर से हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया, हालांकि फोटोग्राफर्स के कहने पर वह ज्यादा देर नहीं रुके।

विवाद में आया था नाम

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ बीते कुछ समय से विवादों में रही है। विवाद की वजह फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग रही। इस कदम की कई फिल्म संगठनों ने कड़ी आलोचना की। इसके बाद वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज फेडरेशन (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ पर काम करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी। संगठन ने देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था।

भूषण कुमार के हस्तक्षेप के बाद मिली राहत

हालांकि, इस विवाद के बाद दिलजीत को राहत मिली जब फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए FWICE से अनुरोध किया कि दिलजीत (Diljit Dosanjh) को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की शूटिंग पूरी करने की अनुमति दी जाए। फेडरेशन ने भूषण कुमार की अपील को मानते हुए दिलजीत को केवल इस फिल्म के लिए शूटिंग करने की सशर्त मंजूरी दी है। हालांकि यह छूट केवल ‘बॉर्डर 2’ के लिए है, बाकी प्रोजेक्ट्स को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त दिलजीत

विवादों के बावजूद दिलजीत अपने काम को लेकर पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह इन दिनों निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की क्लासिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल मानी जा रही है। ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के अलावा सनी देओल, वरुण धवन और आहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में भारतीय सेना के अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना को बड़े पैमाने पर दर्शाया जाएगा।

Advertisement

दिलजीत की वापसी का इंतजार

दिलजीत के एयरपोर्ट लुक और ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनके फैंस एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं। भले ही ‘सरदार जी 3’ विवाद का शिकार हुई हो, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ के जरिए दिलजीत (Diljit Dosanjh) एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने को तैयार हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि विवादों से उबरने के बाद दिलजीत अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर क्या रणनीति अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर Rahul Fazilpuria पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, जानें Elvish Yadav से क्या है Connection?

Advertisement
Next Article