Diljit Dosanjh Viral Statement : दिलजीत बोले जीवन भर संघर्ष, कलाकार को मरने के बाद लोग याद करते हैं, बताया ये कड़वा सच
Diljit Dosanjh Viral Statement : Diljit Dosanjh एक फेमस पंजाबी सिंगर है। हाल ही में उनका एक बयान बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल Diljit Dosanjh ने एक कलाकर के संघर्ष को लेकर बात की दिलजीत बोलते हैं। की एक कलाकार अपने जीवन में बहुत मेहनत और संघर्ष करता है। आपको बता दे की। साल 2024 में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'चमकीला' आई थी, जोकि पंजाबी लोकगायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित थी।
फिल्म को कई कैटगिरी में नॉमिननेट किया गया, लेकिन फिल्म एक भी अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई। अब दिलजीत ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म और एक आर्टिस्ट के संघर्ष के बारे में बात की है। उनका कहना है कि जब तक कलाकार जिंदा होता है, तब तक उसे परेशान किया जाता है, लेकिन मरने के बाद उन्हें सम्मान मिलता है।
Diljit Dosanjh Viral Statement : दिलजीत दोसांझ की इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
Diljit Dosanjh ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और बताया कि एक कलाकार को सफल बनने के लिए क्या कुछ झेलना पड़ता है। वे वीडियो में कहते हैं, "एक कलाकार को अपनी जिंदगी में हर तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और जब तक वो मर नहीं जाता, तब तक लोग उसे महान नहीं कहते हैं और अपना प्यार भी नहीं देते।
जब वे मर जाते हैं या चमकीला की तरह मार दिए जाते हैं, तभी उन कलाकारों को 'महान' कहा जाता है या लोगों का प्यार मिलता है। उसके बाद ही उनके काम की सराहना की जाती है क्योंकि एक तो वो जिंदा नहीं है, दूसरा आपका कॉम्पीटिशन नहीं है, और तीसरा मरे हुए इंसान को सम्मान देना इंसानों का स्वभाव है।"
Diljit Dosanjh Struggle Story : दिलजीत ने बताया एक कलाकर के जीवन का संघर्ष केसा होता है
उन्होंने आगे कहा कि 'ये दुनिया एक फिल्मी सेट की तरह है और हर कोई अपना किरदार निभा रहा है। जब तक कलाकार जिंदा है, उसे कोई नहीं पूछता, उसे मारने की धमकी दी जाती है, परेशान किया जाता है क्योंकि जो वह कर रहे हैं, वो समाज को बर्दाश्त नहीं हो पाता और मरने के बाद कहते हैं- वाह, क्या गाना था।' उन्होंने आगे कहा कि "ये दुनिया एक फिल्मी सेट की तरह है और हर कोई अपना किरदार निभा रहा है.
जब तक कलाकार जिंदा है, उसे कोई नहीं देखता की वो कितना स्ट्रगल कर रहा है। , सिर्फ हर वक़्त उसे मारने की धमकी दी जाती है, बार बार परेशान किया जाता है, ट्रोल किया जाता है। क्योंकि जो वह कर रहे हैं, वो समाज को बर्दाश्त नहीं हो पाता दिलजीत ने कहा एक कलाकर के जीवन में बहुत संघर्ष होता है।
अमर सिंह चमकीला केसी फिल्म है
बता दें कि Diljit Dosanjh की फिल्म 'चमकीला' अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर फिल्म है, जिसमें उनके संघर्ष और उनकी हत्या की कहानी दिखाई गई है। उन्हें पंजाब का पहला 'रॉकस्टार' कहा जाता था, क्योंकि उनके गानों में लोकगीतों के साथ नए संगीत की झलक भी दिखती थी। उनके गाने रूढ़िवादी विषयों को चुनौती देते थे और समाज में वे इसी वजह से खटकने लगे। साल 1998 में अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत को गोलियों से भून दिया गया था और दोनों की मौत हो गई थी।
दिलजीत ने फिल्म चमकीला को लेकर क्या कहा
Diljit Dosanjh अपनी फिल्म 'चमकीला' को लेकर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि दिलजीत यहां वेलिडेशन के लिए नहीं आया है, बल्कि चमकीला के लिए आया है. अपने फिल्म से जुड़े अनुभवों पर सिंगर ने कहा कि फिल्म में एक शॉट है यह शॉट मैंने इसलिए किया क्योंकि कोई दूसरा कलाकार इसे समय पर नहीं कर सकता था मुझे शॉट देखकर कहा कि चमकीला मुझे कहीं से देख रहा है और वो सीन देखकर मैं भावुक हो उठा मेरे लिए ये करना आसान नहीं था।
Also Read : Katrina Kaif Rise in Bollywood : संघर्ष से सुपरस्टारडम तक कैसे बनी बॉलीवुड की ‘क्वीन ऑफ सक्सेस’