Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुलायम सिंह यादव के जिक्र करने पर भड़कीं डिंपल यादव, निशिकांत दुबे को दी नसीहत

12:34 PM Sep 21, 2023 IST | NAMITA DIXIT

इस समय सबसे अहम मुद्दा महिला आरक्षण बिल का बना हुआ है।बता दें यह बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया। लेकिन, इससे पहले सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली, दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिसे सुनकर सपा सांसद डिंपल यादव को भड़क उठीं और उन्होंने सदन में ही दोबारा मुलायम सिंह का जिक्र नहीं करने की नसीहत दे डाली।
सरकार का पक्ष रखते हुए विरोधी दलों पर निशाना-निशिकांत
आपको बता दें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए विरोधी दलों पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बिना कहा, "आप समझिए कि इनकी भावना कैसी है... महिलाओं के बारे में ये कैसा सोचते हैं... ये सोचते हैं... अब नहीं रहे...इसी सदन के सदस्य थे.. इनके पार्टी के बड़े नेता थे... वो कहते थे, कि सदन में परकटी महिलाएं आ जाएंगी. क्या महिलाओं के लिए इस तरह की बातें होनी चाहिए."
निशिकांत दुबे ने कहा........
इतना ही नहीं जब निशिकांत दुबे ने ये बात कही तो डिंपल यादव मुस्कुरा रही थी, लेकिन थोड़ी ही देर में उनके भाव बदल गए। इसके बाद जब डिंपल यादव की महिला आरक्षण को लेकर बोलने की बारी आई तो पहले उन्होंने पार्टी की बात रखी, इसके बाद वो निशिकांत दुबे को नहीं भूलीं और उन्होंने आखिर में सभापति महोदय को संबोधित करते हुए कहा कि "निशिकांत दुबे ने कहा था कि वो महिलाओं का दर्द समझते हैं तो वो पिछड़े वर्ग की महिलाओं का भी दर्द भी समझना होगा।
डिंपल यादव ने महिला आरक्षण को लेकर कहा.......
दरअसल, डिंपल यादव ने महिला आरक्षण को लेकर कहा कि "सपा की हमेशा से मांग रही हैं कि पिछड़ा वर्ग, और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जाए। इसमें उन्हें आरक्षण दिया जाए, डिंपल ने पूछा कि लोकसभा और विधानसभा में तो ये लागू होगा, लेकिन हम ये पूछना चाहते हैं कि राज्यसभा और विधानपरिषद में भी ये लागू होगा या नहीं। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार को अब महिलाओं की याद आई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article