दिनेश कार्तिक बने ‘सुपरमैन’ अजिंक्य रहाणे को स्टम्प आउट करने के लिए
NULL
आईपीएल में कल राजस्थान रॉयल्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जा गया। जिसमें कोलकात्ता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने यह टॉस जीता और बाकी 14 मुकाबलों की तरह इसमें भी पहले ही गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे बड़े ही अटपटे अंदाज में आउट हुए है क्योंकि कई लोग बोल रहे है कि यह रन आउट है लेकिन ये स्टंप आउट हुए है।
कार्तिक ने बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को स्टम्प आउट कर टीम को पहला ब्रेक दिया। कार्तिक के इस मुश्किल स्टम्प की सोशल मीडिया में भी जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने विकेटकीपिंग में कार्तिक की तुलना धोनी से की है।
बता दें कि राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया। कोलकाता की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि राजस्थान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
रोबिन उथप्पा (48) और सुनील नरेन (35) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 69 रन की शानदार साझेदारी और बाद में कप्तान दिनेश कार्तिक के नाबाद 42 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां बुधवार (18 अप्रैल, 2018) को आईपीएल के 11वें संस्करण के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है।
इस जीत में कार्तिक की अहम भूमिका रही। मैदान पर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस तरह अगर हम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के विकेट की बात करें तो इनका विकेट 7 वें ओवर की पांचवी गेंद पर गया था जब स्पिन गेंदबाज नितीश राणा गेंदबाजी कर रहे थे।
दरअसल हुआ कुछ यह कि रहाणे आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंदबाज नितीश राणा ने उन्हें वैसी गेंद नहीं डाली और रहाणे चूक गए और गेंद बैट और पैड को लगकर विकेट कीपर कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों में चली गयी और उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए इनके स्टंप बिखेर दिए और वापस जाना पड़ा।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे