Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बेहद ही करीबी मैच में भारत की जीत, दिनेश कार्तिक ने छक्का मार कर जिताया मैच

NULL

12:43 AM Mar 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेले जा रहे निदास टी 20 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शबीर रहमान की तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। भारत ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीता और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट शाकिब अल हसन ने चटकाया। शाकिब की गेंद पर धवन 10 रन बनाकर हक के हाथों कैच हो गए। इसके बाद सुरेश रैना भी बिना खाता खोले ही रुबेल हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर रहीम के द्वारा लपके गए। लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए लेकिन रुबले हुसैन की गेंद पर उनका कैच शब्बीर रहमान ने लिया।

बांग्लादेश का पहला विकेट लिटोन दास के तौर पर गिरा। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने 11 रन पर रैना के हाथों कैच आउट करवाया। तमीम इकबाल 15 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर शर्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए। सौम्या सरकार भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। सिर्फ एक रन बनाकर चहल की गेंद पर उनका कैच शिखर धवन ने पकड़ा।

मुश्फिकुर रहीम 9 रन बनाकर कैच आउट हुए। चहल की गेंद पर रहीम का कैच विजय शंकर ने लपका। महमूदुल्लाह 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान शाकिब अल हसन 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। शबीर रहमान ने 50 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। उन्हें जयदेव उनदाकट ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रुबेल हुसैन को उनादकट ने क्लीन बोल्ड कर दिया वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट लिए साथ ही जयदेव उनादकट ने दो जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक शिकार किया।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें ।

Advertisement
Next Article