Dinner Date Outfits: इवनिंग डिनर डेट के लिए तमन्ना भाटिया के वार्डरोब से लें आउटफिट इंस्पिरेशन
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने फैशन का जलवा बिखेरने वाली तमन्ना भाटिया का फैशन लाजवाब है। वह जो कुछ भी पहन लेती है, महिलाओं को बेहद पसंद आता है।
तमन्ना आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी अलग-अलग आउटफिट्स में फोटो भी शेयर करती रहती हैं।
आज हम आपको तमन्ना के कुछ ऐसे वेस्टर्न आउटफिट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप आसानी से किसी भी फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं और यह आप पर देखने में भी काफी अच्छे लगेंगे।
ग्रीन कलर के शुभम शोल्डर आउटफिट में तमन्ना काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसमें थाई स्लिट के साथ वेस्टलाइन पर कट-आउट की डिटेलिंग भी है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने कानों में गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स पहना है।
लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को फ्रीजी लुक दिया है जो उनके लुक को बोल्ड बना रहा है।
ब्लश पिंक कलर के स्ट्रैपी ड्रेस में तमन्ना भाटिया बेहद हॉट लग रही हैं। प्लंजिंग नेकलाइन के साथ उनके ड्रेस में थाई स्लिट की डिटेलिंग है। पर्ल स्टडेड इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।
पिंक टोन मेकअप के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप शेड चुना है जो देखने में अच्छा लग रहा है। एक्ट्रेस का ये आउटफिट डिनर डेट के लिए परफेक्ट है।
ग्रे कलर के कार्गो पैंट्स के साथ तमन्ना ने व्हाइट कॉरसेट टॉप स्टाइल किया है, जो बिल्कुल उनके लुक को बोल्ड टच दे रहा है। तमन्ना की टॉप में प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग है।
मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने चिक बॉन्स को हाइलाइट किया है और लिप्स के लिए ग्लॉसी लिप शेड चुना है। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को वॉल्यूम देकर ओपन रखा है।
एक्ट्रेस ने सिल्वर सेक्विन क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक थाई स्लिट स्कर्ट और टाई अराउंड हील्स पेयर किया है। मैसी हेयर बन और डायमंड ड्रॉप डाउन इयरिंग्स से लुक निखर रहा है। मिनिमल मेकअप तमन्ना के लुक को बोल्ड बना रहे हैं।
स्काई ब्लू कलर के लेटेक्स फेब्रिक वाले शॉर्ट ड्रेस में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती देखने लायक है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग टाई अराउंड हिल्स के साथ स्टाइल किया है।
गोल्ड प्लेटेड हूप्स इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है। कोहल आईज़ और ग्लॉसी न्यूड शेड लिपस्टिक उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।