कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान बढ़ते वजन को लेकर छलका Dipika Kakar का दर्द, कहा- रो-रो कर हुआ....
Dipika Kakar Reacts on cancer: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस Dipika Kakar इस समय स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी सर्जरी भी हो चुकी हैं और अब वह मेडिकल ट्रीटमेंट ले रही हैं। इसके साथ ही ट्रीटमेंट के दौरान उनकी बॉडी में हुए साइड इफेक्ट्स, जैसे की वजन बढ़ना। इसे लेकर Dipika Kakar ने साफ़ कहा हैं की वह अब अपनी बॉडी पर काम कर रही हैं और इसी के साथ ही उन्होंने अपने फैंस के साथ भी और भी बहुत कुछ बातें शेयर की हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से की आखिर क्या कुछ कहा Dipika Kakar ने....
साइड-इफेक्ट्स के बाद भी नहीं मानी हार
आपको बता दें, इस ट्रीटमेंट के दौरान Dipika Kakar का कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उनमें से शामिल था अचानक उनका वजन बढ़ना, हालांकि, दीपिका ने इस पर खुलकर कहा की इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्यूंकि उनका पूरा ध्यान अभी अपनी हेल्थ को ठीक करने पर हैं, न की दिखावे पर। इसी के साथ ही उन्होंने कहा की ' मुझे पता था मैं ठीक हो जाउंगी' , उनकी यही सोच और मजबूती उनकी लड़ाई में और भी प्रेरणादायक बनी।
Youtube शो पर Dipika ने की खुलकर बात
Deepika News: हाल ही में Dipika को उनकी उनकी सह-कलाकार Rashmi Desai के साथ उनके यूट्यूब चैट शो 'दिल से दिल' तक में बातचीत करते हुए देखा गया। इस शो में दीपिका ने अपनी कैंसर जर्नी पर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब उन्हें कैंसर के बारे में खबर मिली थी तो वह अपनी कार में थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को अपने बेटे रुहान को दुध पिलाने की जिम्मेदारी सौंपी, क्यूंकि उस समय वह बहुत रो रहा थी और दीपिका खुद को संभालने की हालत में न यही थी। वहीं, इसी दौरान दीपिका अंदर से टूट गई और रोने लगी।
इसके बाद दीपिका ने यह ठान लिया की वह हिम्मत नहीं हारेंगी और इसका डटकर सामना करेंगी। और इसी के साथ ही उन्होंने कहां की अगर ये कैंसर हैं, तो मुझे शिकायत नहीं हैं और मैं सिर्फ ठीक होना चाहती हूं।
परिवार संग यहां पर कर रही रिकवरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िलहाल Dipika Kakar इन दिनों अपने ससुराल के साथ अपने गांव मौदहा में रह रही हैं, जहं वे खुद को पूरी तरह से समय दे रही हैं और आराम कर रही हैं और उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। जिसके बाद अब वे नियमित रूप से मेडिकेशन ले रही हैं। उनकी यह यात्रा दर्द, आंसू, डर, लेकिन साथ में उम्मीद और हिम्मत न सिर्फ उनके प्रशंसकों को बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं।
Also Read: Bigg Boss 19 Grand Finale: Gaurav Khanna से लेकर Tanya Mittal तक, जानिए किसके हाथ लगेगी Trophy?