गंगा में गंदगी, पूर्व विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आज कनखल में राजघाट, सतीघाट, दक्षेश्वर महादेव मंदिर घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और गंगा में हो रही गंदगी को लेकर नमामि गंगा से जुड़े हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
03:27 PM Nov 29, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आज कनखल में राजघाट, सतीघाट, दक्षेश्वर महादेव मंदिर घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और गंगा में हो रही गंदगी को लेकर नमामि गंगा से जुड़े हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे तुरंत गंगा के इन घाटों की सफाई व्यवस्था करें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की और उनका ध्यान कनखल क्षेत्र में गंगा घाटों पर हो रही गंदगी की ओर दिलाया।पूर्व विधायक गुप्ता ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर गंगा की सफाई नहीं की गई तो वे कनखल के राजघाट में धरना देंगे।आजकल कनखल में गंगा जी में घुटनों-घुटनों पानी भी नहीं चल रहा है और गंगा में जबरदस्त गंदगी हो रही है। गंगा घाटों में बदबू के मारे श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करना भी मुश्किल हो रहा है। उधर, दूसरी ओर लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आज कनखल के एक हायर सेकेंडरी स्कूल में मौजूद सैकड़ों बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के लिए स्कूल के ग्राउंड में गर्म शॉल वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये बच्चे भारत देश का भविष्य हैं।
हमारी बीजेपी सरकार निरन्तर स्कूली बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए काम कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयामों को छू रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी बीजेपी सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। हमारे प्रदेश का बच्चा जितना शिक्षित होगा उत्तराखण्ड उतना मजबूत बनेगा। इस मौके पर बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ————————————-गंगा में गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूर्व विधायक। (छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Advertisement