टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बिहार में उपचुनाव से पहले महागठबंधन में कलह सतह पर आया

बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव के पहले ही विपक्षी महागठबंधन के भीतर का कलह सतह पर आ गया है।

06:03 PM Sep 25, 2019 IST | Shera Rajput

बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव के पहले ही विपक्षी महागठबंधन के भीतर का कलह सतह पर आ गया है।

पटना : बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव के पहले ही विपक्षी महागठबंधन के भीतर का कलह सतह पर आ गया है। घटक में शामिल राजद और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण दोनों दलों ने अपने अपने उम्मदीवार घोषित कर दिए हैं। 
Advertisement
समस्तीपुर संसदीय सीट के साथ ही नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और बेलहर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। 
बिहार में पांच दलों के विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व कर रही पार्टी राजद द्वारा नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर के लिए अपने उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने के अलावा मंगलवार को कहा था कि दरौंदा के लिए उम्मीदवार की घोषणा जल्द की जाएगी। 
राजद सूत्रों ने इन चार सीटों को लेकर अपनी पार्टी के एकतरफा फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ये राजद के “पारंपरिक गढ़” रहे हैं और उन्होंने इशारा किया कि किशनगंज पर दावा नहीं किया गया है क्योंकि यह कांग्रेस की सीट थी। 
राजद के इस एकतरफा फैसले से नाराज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर प्रमुख जीतन राम मांझी ने नाथनगर के लिए अपनी पार्टी की ओर से अजय राय की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए पूछा “क्या राजद महागठबंधन में बने रहना चाहती है या बाहर जाना चाहती है”। वह बुधवार को भागलपुर पहुंचे। 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने राजद पर आरोप लगाया कि वह भाजपा से लड़ने के नाम पर मदद कर रही है । 
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार 30 सितंबर (नामांकन के अंतिम दिन) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 
यह माना जा रहा है कि राजद ने भागलपुर के नाथनगर से राबिया खातून को टिकट दिया है। 
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी हर हालत में नाथनगर से चुनाव लड़ेगी । 
महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख पूर्व बॉलीवुड सेट डिजाइनर मुकेश सहनी ने संवाददाताओं से कहा, “हम सिमरी बख्तियारपुर से मैदान में उतरेंगे। उम्मीदवार की जल्द ही घोषणा की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 28 सितंबर को होगी। हम नाथनगर में मांझी के उम्मीदवार का भी समर्थन करेंगे। हम अन्य सभी सीटों पर महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जहां उपचुनाव निर्धारित हैं।’’ 
समझा जाता है कि राजद ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से ज़फ़र आलम को टिकट दिया है। 
कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। हालांकि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह को लेकर यहां राज्य मुख्यालय में आयोजित बैठक में इन उपचुनावों में ‘अकेले जाने’ की मांग की गयी थी। 
इस बीच राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने महागठबंधन सहयोगियों से कहा “हमें राजनीति में प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मैं सहयोगी दलों से आग्रह करूंगा कि जल्दबाजी न करें और जमीनी हकीकत से तालमेल न रखने वाला कोई भी फैसला न लें । 
राजग ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है। 
ऐसी अटकलें हैं कि समस्तीपुर से दिवगंत लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस को टिकट दिया जा सकता है। 
Advertisement
Next Article