Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से निर्वासन मुद्दे पर चर्चा करें: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल

अमेरिका में भारतीयों के निर्वासन पर मोदी-ट्रंप की बैठक जरूरी

02:06 AM Feb 06, 2025 IST | Himanshu Negi

अमेरिका में भारतीयों के निर्वासन पर मोदी-ट्रंप की बैठक जरूरी

पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से प्रवास करने वाले भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे का समाधान खोजने के लिए संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करनी चाहिए। बता दें कि अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय अमृतसर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपना मित्र कहते हैं और उन्हें एक बैठक में निर्वासन के मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए।

लोगों को निर्वासन का खतरा

पंजाब में NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि अमेरिका गए और भी लोगों को निर्वासन का खतरा है और इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचा। वहीं अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका अपनी सीमा और आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है। आव्रजन कानूनों को सख्त कर रहा है और अवैध प्रवासियों को हटा रहा है।

संगठित अपराध के कई रूपों से जुड़ा है

विदेश मंत्रालय  ने पिछले महीने कहा था कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका या दुनिया में कहीं भी उचित दस्तावेज के बिना और अधिक समय तक रहने वाले भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि हम अवैध आव्रजन के खिलाफ हैं, खासकर इसलिए क्योंकि यह संगठित अपराध के कई रूपों से जुड़ा हुआ है। केवल अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनिया में कहीं भी रहने वाले भारतीयों के लिए, यदि वे भारतीय नागरिक हैं और वे तय समय से अधिक समय तक रह रहे हैं तो उनकी भारत वापसी की सुविधा प्रदान करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article