For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

17वें BRICS सम्मेलन में AI पर चर्चा, PM मोदी ने AI इम्पैक्ट समिट के लिए किया आमंत्रित

08:12 AM Jul 07, 2025 IST | Himanshu Negi
17वें brics सम्मेलन में ai पर चर्चा  pm मोदी ने ai इम्पैक्ट समिट के लिए किया आमंत्रित
BRICS Summit

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 17वें BRICS सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं सहित AI के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि भारत AI को मानवीय मूल्यों और क्षमताओं को बढ़ाने के साधन के रूप में देखता है। साथ ही PM मोदी ने AI शासन में चिंताओं के समाधान को प्रोत्साहित करने के लिए समान प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि AI के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

AI इम्पैक्ट समिट के लिए आमंत्रित किया

PM मोदी ने BRICS शिखर सम्मेलन आउटरीच सत्र को संबोधित करते हुए AI के पहलुओं पर चर्चा करते हुए भारत में अगले वर्ष होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट के लिए BRICS देशों को आमंत्रित किया। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में मानवता की AI पर निर्भर करती है। AI की मदद से बदलाव के साथ ही जोखिम और खतरे से जुड़े प्रश्न पर PM मोदी ने कहा कि AI को मानवीय मूल्यों और क्षमताओं को बढ़ाने के माध्यम के रूप में देखते हैं। AI For All के मंत्र पर काम कर रहे हैं। PM मोदी ने बतया कि आज भारत कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, शासन जैसे क्षेत्रों में AI का बडे पैमाने पर उपयोग कर रहा है।

AI के लिए मिलकर काम करना

PM मोदी ने बतया कि AI से बढ़ती चिंताओं का समाधान करने के लिए BRICS देशों को AI के लिए मिलकर काम करना चाहिए और सटीकता को साबित करने के लिए वैश्विक मानक बनाने पर कार्य करना होगा जिससे AI का दुरूपयोग ना हो और पारदर्शिता बनी रहे। PM मोदी ने बताया कि सभी देशों के बीच संतुलन बैठाने के लिए भारत अगले वर्ष AI इम्पैक्ट समिट का आयोजन करेगा और BRICS देश इसे सफल बनाने में मदद करेंगे।

Also Read: जापान में भीषण गर्मी का कहर, 19 प्रांतों में हीटस्ट्रोक का अलर्ट जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×