अंबाला में शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड की बैठक, संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
Shaheed Bhagat Singh Youth Brigade: रविवार को शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अवतार सिंह पूर्व सरपंच, हरपाल सिंह पूर्व सरपंच एवं मस्तान सिंह पूर्व सरपंच ने संयुक्त रूप से की। बैठक में राज्य अध्यक्ष श्री करतार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों, युवा सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यों पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील
अम्बाला जिला अध्यक्ष गौरव मंढान ने भी बैठक में अपनी बात रखी और संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की। बैठक में कमल बाच्छल, अर्शदीप, कोमल, शालिन्दर, हरदीप, पवन, गुरी, सचिन, दीपक, गुरप्रीत, मुस्कान, बलजीत सरपंच, तिलक राज सरपंच, अजैब सिंह, सुखविंदर जेलदार व कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
जन जन तक शहीद भगत सिंह के विचारों को पहुंचाने का संकल्प
सभी ने मिलकर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने एवं शहीद भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक का समापन ‘भारत माता की जय’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अमर रहें’ के नारों के साथ हुआ।
ये भी पढ़ेंः- कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी : सीएम सैनी