घिनौना वीडियो हुआ वायरल, Online मंगाई गई Birayani में निकली छिपकली
08:38 AM Dec 07, 2023 IST | Pratibha
Online Order Lizard In Birayani: सोशल मीडिया पर एक घिनौना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि बिरयानी के अंदर छिपकली निकली है। बताया जा रहा है कि ऐसे मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इसके बाद लोगों को अपने जान को लेकर चिंता बढ़ाने चाहिए।
Advertisement
ऑनलाइन मंगाई बिरयानी में निकली छिपकली
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बिरयानी की थाली में छिपकली निकली है। बताया जा रहा है यह वीडियो हैदराबाद का है। जहां शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर कर अपनी पसंदीदा बिरयानी मंगाई थी। लेकिन जब वह खाने लगता है तो थाली में उसे छिपकली दिखाई देती है। जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

परिवारवालों ने किया रेस्टोरेंट के सामने विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि यह वीडियो हैदराबाद को बताया जा रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले यहां से आ गए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बिरयानी में छिपकली होने की शिकायत आई थी। इस तरह के मामले सामने आने के बाद लोगों के मन में चिंता बढ़ गई है कि कहीं उनका स्वास्थ्य न बिगड़ जाए। बताया जा रहा है कि जब इस तरह का मामला आदमी के सामने आया तो उसने रेस्टोरेंट में जाकर इसकी शिकायत दर्ज की। साथ ही उनके परिवार ने भी रेस्टोरेंट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
Advertisement
Nothing! Just another day in Biryani joints in Hyderabad. Lizard, cockroaches, rats….just usual biryani flavours . https://t.co/VKTgcQDBnz
— AK (@kumar_ak) December 3, 2023
Courtesy ; वायरल वीडियो एक्स पर @kumar_ak नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
वीडियो के साथ ये दिया कैप्शन
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन भी दिया गया है कि, 'कुछ नहीं! हैदराबाद में बिरयानी में बस एक और बार छिपकली, तिलचट्टे, चूहे निकले।' साथ ही व्यंग्य करते हुए कहा कि, 'बिरयानी का स्वाद सामान्य था।'
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement