Hotel के kitchen का घिनौना वीडियो वायरल, यकीनन छोड़ देंगे बाहर का खाना
Disgusting Hotel Kitchen Shocking Video: सोशल मीडिया पर किसी होटल की रसोई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद शायद ही आप बाहर का खाना-खाने के बारे में सोच पाएंगे।
क्लोज्ड किचन वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें हाल ही में अफ्रीका (Disgusting Hotel Kitchen Shocking Video) के लोगों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें इंडियन स्ट्रीट फूड का मजाक बनाया गया है। इस बार भारतीय लोग काफी भड़के हुए हैं। वायरल वीडियो में किसी होटल की रसोई का नजारे को देखा जा सकता है। जिसे देखने के बाद शायद आप भी कभी फिर क्लोज्ड (Disgusting Hotel Kitchen Shocking Video) किचन वाले होटल में खाना खा पाएं। आमतौर पर लोगों को भूख लगी होती है तो सस्ते खाने के चक्कर में छोटी जगह पर भी बैठ जाते हैं। लेकिन यह वीडियो आपको खौफ में डाल देगी।
ऐसे किचन वाले होटल में खाना खाने से बचें
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स (Disgusting Hotel Kitchen Shocking Video) कढ़ाई में पूरियां छान रहा है। वह अपने काम में मगन है लेकिन कैमरा जैसे ही दूसरी तरफ जाता है। आप देख पाएंगे कि बड़े-बड़े चूहे आराम से घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इतना कम था कि एक (Disgusting Hotel Kitchen Shocking Video) चूहा उसी बर्तन में से आटा लेकर खा रहा है। वहां मौजूद किसी भी शख्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और इसी गंदगी में भोजन बनाता जा रहा है। वीडियो की लोकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें, ये वीडियो @chiragbarjatyaa नामक अकाउंट ने शेयर की है
लोगों के उड़े होश
आपको बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा गया कि, 'हमेशा शादियों में स्थानीय खाने के वक्त (Disgusting Hotel Kitchen Shocking Video) किचन को चेक कर लें।' वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'यह शॉकिंग है।' हालांकि कई एक यूजर ने दावा किया है कि यह वीडियो राजस्थान के करणी माता मंदिर का हो सकता है। क्योंकि उसे चूहा वाला मंदिर भी कहा जाता है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।