फिल्म भारत में अपनी परफॉरमेंस के लिए दिशा पाटनी को मिला बेहद खास तोहफा
दिशा ने कहा,‘‘‘भारत’एक पॉजिटिव फिल्म है और यह अच्छा मेसेज देती है। मेरे परिवार को फिल्म काफी पसंद आई। मेरे परिवार वालों को मुझपर गर्व है और उन्हीं से उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट कॉम्प्लिमेंट मिला है।’’
09:32 AM Jun 13, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
सलमान खान कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत की चमक बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रही है और 8 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस कर रही है। फिल्म की टीम सफलता से बेहद खुश है वहीँ दिशा पाटनी की ख़ुशी सातवे आसमान पर है।
Advertisement

Advertisement
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म‘भारत’में सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी के काम को काफी सराहना मिल रही है। दिशा पाटनी ने इस फिल्म में राधा का किरदार निभाया है।

फिल्म‘भारत’बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लोगों को इस फिल्म के किरदार बहुत पसंद आ रहे हैं। इनमें से दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस भी शानदार है। जब दिशा से इस बारे में हाल ही में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपने अभिनय के लिए किससे बेस्ट कॉम्प्लिमेंट मिला।

दिशा ने कहा,‘‘‘भारत’एक पॉजिटिव फिल्म है और यह अच्छा मेसेज देती है। मेरे परिवार को फिल्म काफी पसंद आई। मेरे परिवार वालों को मुझपर गर्व है और उन्हीं से उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट कॉम्प्लिमेंट मिला है।’’

आपको बता दें फिल्म भारत दिशा के करियर की तीसरी हिट फिल्म है। फिल्म एम एस धोनी के बाद दिशा के खाते में बागी फिल्म आयी और अब भारत। तीनों ही फिल्मों में दिशा पटानी को सराहना मिली है।

साथ ही दिशा को अपने छोटे से करियर में जैकी चैन जैसे ग्लोबल स्टार के साथ उन्हें फिल्म कुंग फु योगा में काम करने का मौका मिला है। जैकी चैन और सोनू सूद के साथ इस फिल्म में भी दिशा ने बेहतरीन काम किया था।

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो दिशा इन दिनों फिल्म‘मलंग’की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
Advertisement

Join Channel