W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Disha Patani House Firing: Disha Patani के घर के बाहर हुई फायरिंग, एक्ट्रेस के पिता का बयान आया सामने, कहा- "बंदूक तान दी"

03:18 PM Sep 13, 2025 IST | Anjali Dahiya
disha patani house firing  disha patani के घर के बाहर हुई फायरिंग  एक्ट्रेस के पिता का बयान आया सामने  कहा   बंदूक तान दी
Disha Patani House Firing
Advertisement

Disha Patani House Firing: 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'मलंग' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दिशा पटानी को बरेली स्थित उनके पारिवारिक घर पर गोलीबारी की भयावह घटना का सामना करना पड़ा। उनके पिता, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जगदीश पटानी ने अब पुष्टि की है कि विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने अपने घर पर हुए इस भयानक हमले के बारे में बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी पर आरोप है कि उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान किया था। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदरा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

Disha Patani House Firing

जगदीश पाटनी ने बताया- "8-10 राउंड गोलियां"

Disha Patani House Firing
Disha Patani House Firing

जगदीश पटानी ने एएनआई को बताया, "दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे आवास पर गोलीबारी की। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है...बरेली पुलिस, एसएसपी और एडीजी सभी इस पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "गोली देसी नहीं, बल्कि विदेशी हैं। मुझे लगता है कि 8-10 राउंड गोलियां चलाई गईं। मुझे सोशल मीडिया के ज़रिए पता चला कि गोल्डी बरार ने इसकी ज़िम्मेदारी ली है, लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।"

जगदीश पाटनी ने घटनाक्रम पर बात करते हुए बताया कि जब उनके घर पर फायरिंग हुई थी तो वो घर पर ही थे। उन्होंने कहा, ”दो अज्ञात व्यक्ति आए हुए थे और उस वक्त मेरे कुत्तों ने मुझे अलर्ट कर दिया था। जब भी कोई अनजान व्यक्ति आता है तो कुत्ते अलर्ट कर देते हैं, वो बहुत जोर से भौंकते हैं। इस वजह से हमें पता चला कि कुछ ना कुछ तो है.”बस इतनी सी बात थी और उसी बात को प्रेमानंद जी से जोड़ दिया गया। ये हमें बदनाम करने की साजिश है.”

इसके बाद एक्ट्रेस के पिता दरवाजा खोलकर छत पर पहुंचे, जो उन्हें 2 अनजान आदमी दिखाई दिए। एक्ट्रेस के पिता ने उन दोनों से सवाल किया कि वो कौन हैं? और ये सुनते ही उन्होंने जगदीश पाटनी पर बंदूक तान दी। उन्होंने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए खुद को दीवार के पीछे छिपा लिया और फिर 10 से 12 राउंड फायर हुए। अटैक करने के बाद वो लोग अपनी बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। अब एक्ट्रेस के पिता का कहना है कि अटैकर्स के पास विदेशी पिस्टल थीं। वहीं, इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी

घटना की जिम्मेदारी गोदरा गैंग द्वारा लेने पर दिशा के पिता ने कहा, ”गैंग के बारे में तो मैं नहीं कह सकता हूं। आज कल तो मीडिया में कोई कुछ भी कर सकता है। कहीं पर भी कुछ भी फेक चीजें कर सकते हैं। जब पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी तभी कुछ बता पाएंगे.”

दिशा पाटनी के पिता ने की सरकार से गुजारिश

Disha Patani House Firing
Disha Patani House Firing

जगदीश पाटनी ने बताया है कि उन्हें इस मामले में पुलिस का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, इस हादसे के बाद घर के सदस्य घबरा गए हैं। एक्ट्रेस के घर पर दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ दिशा के पिता का कहना है कि उन्होंने 35-40 साल पुलिस में नौकरी की है और उनकी बेटी खुशबू भी आर्मी बैकग्राउंड से रही हैं, तो गोलियां तो उनके आस-पास से पहले भी निकली हैं और आज भी निकल रही हैं। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से ख़ास रिक्वेस्ट की है कि इस मामले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए अपराधियों को ढूंढ़कर उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

 

Also Read: ‘प्रेमानंद जी का अपमान किया…’, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×