Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिशा पाटनी-जॉन अब्राहम के इंटीमेट सीन पर चली सेंसर की कैंची, एक विलेन रिटर्न्स को मिला U/A सर्टिफिकेट

आठ साल बाद एक विलेन का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर आ रहा है. सेंसर बोर्ड ने सेक्स, हिंसा और बदले की कहानी वाली इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने के लिए उसमें कुछ सीन कट दिए हैं। वर्ना फिल्म को ए प्रमाणपत्र मिलता।

05:15 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team

आठ साल बाद एक विलेन का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर आ रहा है. सेंसर बोर्ड ने सेक्स, हिंसा और बदले की कहानी वाली इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने के लिए उसमें कुछ सीन कट दिए हैं। वर्ना फिल्म को ए प्रमाणपत्र मिलता।

इस समय बॉक्स ऑफिस
पर बॉलीवुड फिल्में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। दर्शकों को रुझान साउथ
फिल्मों की तरफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म मेकर्स अपनी
फिल्मों में बोल्डनेस और हॉटनेस का तड़का लगा रहे है ताकि फिल्में दर्शकों को मूवी
हॉल तक खींचने में तो कामयाब हो। जहां बॉलीवुड एक लंबे समय से किसी बड़ी हिट फिल्म
के तरस रहा है।

Advertisement

ऐसे में लोगों  को मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक विलेन
रिटर्न्स से उम्मीद थी। दर्शकों का दिल जीतने के लिए फिल्म में जबरदस्त एक्शन के
साथ ग्लैमर और बोल्डनेस को भी दिल खोलकर डाला था। मगर फिल्म की रिलीज से पहले ही एक
विलेन रिटर्न्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। सें
सर बोर्ड ने मूवी को सेर्टिफिक देने से पहले उसमें से कुछ
सीन्स को आपत्तिजनक मानते हुए उन पर कैंची चला दी है।

दरअसल, एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के हॉट सीन युवाओं
को आकर्षित कर रहे थे और फिल्म की दोनों हीरोइनें दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने
हॉट लुक्स में काफी अपीयरेंस और शूट करके फिल्म का महौल बना रखा था। फिल्म को लेकर
यंग जनरेशन में एक अलग ही बज बना हुआ था। ट्रेलर
देखने के बाद से ही यह
कहा जा रहा था कि इस फिल्म को ए रेटिंग यानी केवल वयस्कों के लिए प्रमाण पत्र दिया
जाएगा।

मगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई हॉट सीन पर अपनी कैंची चलाते हुए फिल्म को यू/ए
सेर्टिफिक दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से गालियां और अभिनेत्री दिशा पाटनी के
हॉट सीन को फिल्म से हटाने के निर्देश दिए गए है। बता दे कि दिशा के जिस सीन को
फिल्म से हटाने के निर्देश दिए गए है जिनमें वह एक कसाई खाने में मांस काटने वाली
आरा मशीन वाले टेबल पर जॉन अब्राहम के साथ अंतरंग सीन में है। फिल्म के ट्रेलर में
भी इसकी एक झलक देखने को मिली थी।

सेंसर बोर्ड ने इस सीन को पूरी तरह से हटाने या फिर छोटा करने के आदेश दिए थे।
मगर बाद में सेंसर ने इसकी लंबाई नौ सेकंड कम कर दी है। सेंसर बोर्ड की कैंची चलने
के बाद फिल्म की लंबाई दो घंटे आठ मिनट हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि साल
2014 में आया इसके पहले पार्ट एक विलेन की लंबाई भी इतनी ही थी। एक विलेन
रिर्टर्न्स 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Advertisement
Next Article