दया बेन के घर फिर गूंजी किलकारियां, दिशा वकानी दूसरी बार बनी मां
दया बेन यानी दिशा वकानी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। ये खबर उनकी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर नहीं है। बल्कि ये गुड न्यूज़ तो उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी है। दरअसल, एक्ट्रेस एक बार फिर मां बन गयी है। अब उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।
01:08 PM May 25, 2022 IST | Desk Team
दया बेन यानी दिशा वकानी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। ये खबर उनकी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर नहीं है। बल्कि ये गुड न्यूज़ तो उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी है। दरअसल, एक्ट्रेस एक बार फिर मां बन गयी है। अब उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। कुछ दिनो पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उनके पति और बिजनेसमैन मयूर पांड्या और उनके भाई एक्टर मयूर वकाणी ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है।
Advertisement
यानी अब हर तरफ बस खुशियों का माहौल है। इस बेबी बॉय के इस दुनिया में कदम रखने से दिशा और उनका परिवार तो खुश है ही, साथ ही दया बेन के फैंस भी ख़ुशी से झूम उठे है। बता दें कि साल 2021 में दिशा को उनके पति के साथ एक फैमिली फंक्शन में स्पॉट किया गया था और उस वक्त एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
दिशा के भाई मयूर जो शो में सुंदर लाल का किरदार निभाते थे उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं दोबारा मामा बन गया हूं। 2017 में दिशा की बेटी का जन्म हुआ था और अब बेटे का। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।’
वैसे इन दिनों तारक मेहता में दिशा की वापसी के भी चर्चे है। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दया बेन के किरदार की वापसी को लेकर कहा, ‘हमने पूरे प्लान बना लिए हैं, उनके ट्रैक को दोबारा शो में दिखाने के लिए। मुझे ये नहीं पता कि दिशा ही दया बेन बनकर आएंगी। चाहे दिशा बेन हो या निशा बेन, हम दया के किरदार को जरूर शो में लेकर आएंगे।’
वही, दिशा के भाई ने कहा, ‘दिशा जरूर शो में वापस आएंगी। काफी समय हो गया है और तारक मेहता ही ऐसा शो है जहां दिशा ने इतने सालों तक काम किया। तो ऐसी कोई वजह ही नहीं है कि दिशा वापस शो में नहीं आएंगी। हम इंतजार कर रहे हैं कि वह कब वापस आएंगी।’
अब देखते हैं कि आखिर कब दिशा वापस शो में एंट्री मारेंगी। वैसे भी इस समय मेकर्स के लिए शो में दया बेन की वापसी करना जरूरी है क्योंकि धीरे-धीरे कई एक्टर्स इस शो को छोड़ रहे हैं। फैंस भी अब इस शो को कुछ ख़ास पसंद नहीं कर रहे। ऐसे में अगर दया बेन की वापसी हुई तो शो एक बार फिर चल पड़ेगा।
Advertisement