Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राशन न मिलने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

NULL

01:36 PM Jul 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

पुन्हाना, (गुरुदत्त भारद्वाज): मई माह का राशन न मिलने से नाराज पुन्हाना के एक वार्ड के लोगों ने डीपो होल्डर, जिला प्रशासन व फूड एंड सप्लाई अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर भड़ास निकाली। वार्ड के लोगों का आरोप है कि डीपो होल्डर ने मई माह का राशन अधिकारियों की मिलीभगत से बाजार में बेच दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकडों कार्डधारक ने डीपो होल्डर व खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले धर्मपाल बख्शी,संजय बडगुजर, भोलू पूर्व सरपंच, जगदीश मेम्बर, जिले सिंह, राजेश, राकेश, नरेश, भरतलाल, गोरधन, कालीचरण, अशोक देवेन्द्र महेन्द्र सुरेश, भगवान आदि लोगों का कहना है की उन्होंने राशन ना मिलने की शिकायत उपायुक्त व खाद्य एंव आपूर्ति विभाग से की । लेकिन डीपो होल्डर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। लोगों ने बताया कि जब भी कोई विभागीय कार्यवाही होती है तो उन्हें पूछा तक नहीं जाता। कार्यवाही गुपचुप तरीके से अधिकारियों की मिलीभगत से की जाती है।

लोगों ने बताया कि डीपो होल्डर ने आज तक कभी भी कार्डधारको को चीनी तक नहीं दी। इतना ही नहीं गेंहू से लेकर दाल तक भी साल भर में पांच छ महिने ही दी जाती है। कार्डधारकों ने बताया कि जब भी उन्होंने डीपो होल्डर से राशन के बारे में बात की तो उसने साफ कह दिया की साल भर में राशन तो छ महिने ही मिलेगा हमें उपर भी अधिकारियों को देना पड़ता है। लोगों ने बताया कि डीपो होल्डर की बातचीत की रिकार्डिग भी उनके पास है।

कार्डधारकों ने बताया कि सारा खेल स्थानिय खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण चल रहा है जो मोटे कमीशन के लालच में गरीब लोगों के हलक से निवाला छीन रहे है। आपकों बता दें की पुन्हाना शहर में ही नहीं बल्कि गावों में पिछलें दो महिने से राशन नहीं दिया गया है। अधिकारियों को सारे मामले की जानकारी है लेकिन मोटे कमीशन के लालच में कार्यवाही नहीं हो पाती। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से मांग कि की उक्त डीपो होल्डर की सप्लाई बंद कर इसकी जांच कराई जाए।

Advertisement
Advertisement
Next Article