Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम विंडो की दर्जनों शिकायतों का निपटारा

NULL

11:48 AM Jul 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

होडल: खंड के विभिन्न गांवों से ग्रामीणों द्वारा सीएम विंडों पर दर्ज कराई गई दर्जनों शिकायतों का निपटारा किया गया। शिकायतों की सुनवाई एवं उनकी जांच कराने के लिए नियुक्त किए गए कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें गांव में से अबैध कब्जे हटाने, सफाई कर्मी नियुक्त कराने, रास्ते में बांधे जाने वाले पशुओं पर रोक लगाने, कुआं पर जाल लगवाने, आंगनबाडी केद्रों की सफाई कराने तथा शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की आईं। खंड विकास एवं पंचायत सचिव बिजेंद्र सिंह, शिवहरी, करण सिंह, कुलदीप, कृपाल के अलावा मनोनीत किए गए कमेटी सदस्य ओमप्रकाश गर्ग, जगमोहन गोयल व ग्राम सरपंच अशोक मर्रोली की मौजूदगी में दर्जनों शिकायतों का निपटरा किया गया। दर्ज कराई गई शिकायतों में आधा दर्जन शिकायतें अदालत से संबंधित पाई गई जिनपर शीघ्र ही विचार किए जाने का फैसला किया गया। गांव मितरौल, सिहा, फूलबाडी, डकौरा, भिडूकी, बांसवा, गुदराना व गांव शोलाका के ग्रामीणों द्वारा सीएम विंडों में शिकायतें दर्ज कराई गई थी जिनमें से दर्जनों शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

– गौरव बंसल

Advertisement
Advertisement
Next Article