For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला पंचायत चुनाव : चुनाव चिन्ह आवंटित, प्रचार में उतरे प्रत्याशी

जिला पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। किसी को उगता सूरज, कप प्लेट, कमल दवात तो किसी को कुल्हाड़ी, कैंची, घुड़सवार, गमला आदि चुनाव चिन्ह मिला।

06:15 PM Sep 13, 2022 IST | Ujjwal Jain

जिला पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। किसी को उगता सूरज, कप प्लेट, कमल दवात तो किसी को कुल्हाड़ी, कैंची, घुड़सवार, गमला आदि चुनाव चिन्ह मिला।

जिला पंचायत चुनाव   चुनाव चिन्ह आवंटित  प्रचार में उतरे प्रत्याशी
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः जिला पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। किसी को उगता सूरज, कप प्लेट, कमल दवात तो किसी को कुल्हाड़ी, कैंची, घुड़सवार, गमला आदि चुनाव चिन्ह मिला।
Advertisement
44 जिला पंचायत वार्डों में कुल 585 उम्मीद्वारों ने नामांकन जमा किया था। 9 फार्म त्रुटि के चलते अस्वीकृत कर दिए गए थे। 115 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे। कुल 461 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिए गए है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। फ्लेक्स और पर्चा छपाने का ऑर्डर दे दिया है। सोशल मीडिया पर भी प्रचार तेजी से शुरू कर दिया है। जिला पंचायत वार्ड के अलावा ब्लॉकों में भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 44 सीटों पर 461 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 44 सीटों में 461 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा। 8.60 लाख मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर बृजेश तिवारी ने बताया कि भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 585 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था।
Advertisement
इसमें नौ प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त किया गया। सोमवार को 115 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। 461 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा। मंगलवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। सांसद ने नाम वापस कराए हरिद्वार। राज्य सभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी पंचायत कार्यालय पहुंची।
जहां भाजपा के घोषित प्रत्याशी के सामने नामांकन करने वाले कार्यकर्ताओं से नाम वापस कराए। मजाहिदपुर सती वार्ड से पूजा, अलवालपुर से झवल सिंह, सिकरोडा से शिवानी, मंडावर से सुमन, भूपेंद्र चौहान, खनजाकुतुबपुर से प्रवीन सैनी, प्रहलादपुर से गौरव चौधरी का नामांकन वापस कराया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आभार जताया।
भाजपा का दावा 90 फीसदी नामांकन वापस
भाजपा के चुनाव संयोजक कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस भी सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया था उनसे वार्तालाप के बाद सोमवार शाम तक उन सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया गया है। आज चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। एक बैठक हरिद्वार जिला कार्यालय और दूसरी बैठक रुड़की में होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल होंगे।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×