जिला, पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील
पंजाब में जालंधर जिले तथा पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि युद्ध की अफवाहों तथा समाज विरोधी तत्वों से सचेत रहें। जिला उपायुक्त
पंजाब में जालंधर जिले तथा पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि युद्ध की अफवाहों तथा समाज विरोधी तत्वों से सचेत रहें। जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को लोगों से अपील की कि उनको युद्ध लगने की अफ़वाहों से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि समाज विरोधी तत्वों से सचेत रहने की जरूरत है।
उन्होंने हथियारबंद सेनाओं, अर्ध सैनिक बलों, होम गार्डज और सिविल सुरक्षा के आधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान कहा कि जिला प्रशासन और सेनाएं किसी भी हंगामी हलातों से निपटने के लिए आपसी तालमेल बनाए रखें। उन्होंने कहा अफ़वाहें फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को रोकने के लिए बांध बनाने हेतु पंजाब सरकार ने मांगे 412 करोड़
आयुक्तों ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध हरकत की सूचना जिला प्रशासन को दी जाये। इसके अतिरिक्त यदि ड्रोन सरवेलेंस ध्यान में आती है तो इससे संबन्धित तुरंत हवाई सेना और पुलिस प्रशासन को बताया जाये।
उन्होंने कहा कि यदि हमला होने की कोई घटना सामने आती है तो लोगों को तुरंत खुले स्थान पर आकर जमीन पर लेट जाना चाहिए जिससे नुकसान कम किया जा सके।