गोताखोरों ने समुद्र के अंदर महसूस किया भूकंप, रिकॉर्ड किया डरावना वीडियो
Earthquake : भूकंप के झटके आपने भी महूसस किये होंगे। ये झटके कभी हल्के होते है तो कभी अपने साथ जिंदगी भर का गम दे जाने वाले होते है। जैसा तुर्किये, नेपाल आदि देशों में हुआ है। हालांकि दिल्ली में भी कुछ ही दिनों में ये झटके कई बार महसूस किए गए लेकिन ये काफी हल्के झटके थे।
खैर ये बात रही भूकंप के झटकों की जो पूरी दुनिया के लोगों ने अपनी जिंदगी में महसूस किए होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि भूकंप के झटके सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि समु्द्र में भी महसूस किये जा सकते है? अब इन्ही सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि भूकंप आने पर समुद्र का नजारा कैसा होता है और समुद्र में भूकंप का कैसे पता लगता है।
सोशल मीडिया प्लटफॉर्म पर @vidopolis ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूबा डाइविंग कर रहे लोग समु्द्र के अंदर कुछ हलचल महसूस करते है। इस वीडियो को देख यह मालूम होता है कि भूकंप के झटके केवल जमीन पर ही नहीं बल्कि समुद्र के अंदर भी महसूस किये जाते है।
View this post on Instagram
Earthquake : वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गोताखोर स्कूबा डाइविंग कर रहे हैं। पहले तो समुद्र बिल्कुल शांत दिखता है, लेकिन जैसे ही भूकंप आता है तो अजीब सी हलचल मचनी शुरु हो जाती है। अचानक एकाएक मछलियों का झुंड तेजी से इधर-उधर भागने लगता है। फिर समुद्र के नीचे से धुआ ऊपर उठने लगता है। चारों तरफ धुंध सी छाने लगती है।
ये सब देख गोताखोर घबरा जाते हैं और अपने आपको सुरक्षित जगह पर ले जाते हैं। आगे वीडियो में देखा जाता है कि एक गोताखोर का संतुलन बिगड़ जाता है वो इधर-उधर भागने लगता है, इसके बाद वो खुद को बचाने के लिए एक पत्थर का सहारा लेता है। कुछ देर बाद कंपन रुकता है और सबकी सांसों में सांस आती है।