Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Divya Agarwal ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बस छोले भटूरे....

09:00 PM Jul 21, 2025 IST | Tamanna Choudhary

टीवी और वेब सीरीज की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं, जिन पर अब खुद दिव्या ने चुप्पी तोड़ी है। बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से 2024 में शादी करने वाली दिव्या ने शादी के बाद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
दिव्या ने की प्राइवेट शादी

प्राइवेट शादी और पर्सनल लाइफ से दूरी

दिव्या अग्रवाल ने 2024 में बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से प्राइवेट तरीके से शादी की थी। उनकी शादी उनके घर में ही हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद दिव्या ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा प्राइवेट रहना शुरू कर दिया। बातचीत में दिव्या ने खुलासा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट क्यों कम कर दी हैं। उन्होंने कहा –मेरी पर्सनल लाइफ इतनी ज्यादा इंस्टाग्राम पर थी कि अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर मुझे ढूंढने की कोशिश करता, तो उसे मेरी प्रोफाइल पर सिर्फ मेरे डॉग्स, मेरे हसबैंड, मेरी मम्मी और मेरी फैमिली की तस्वीरें दिखतीं। ऐसे में वो सोचेगा कि ये सब ठीक है, लेकिन इसे एक्टिंग कितनी आती है? दिव्या ने आगे कहा कि उन्होंने इसी वजह से अब अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाना शुरू किया है।

पर्सनल चीजों को कम करेंगी शेयर

अब सिर्फ 20% पर्सनल चीजें शेयर करेंगी दिव्या

दिव्या ने बताया कि अब वह इंस्टाग्राम पर 80% चीजें प्रोफेशनल और सिर्फ 20% पर्सनल शेयर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा – सच बताऊं अगर मैं कोई तस्वीर डालूं, जहां ऐसा लगे कि तलाक हो रहा है या कुछ और प्राइवेट चल रहा है, तो लोग फौरन बातें बनाने लगते हैं। मुझे तो लगता है कि नजर लग जाती है। लेकिन मेरा माइंडसेट कुछ और है। मैं सोचती हूं कि ऐसे कैसे नजर लगेगी? ऐसा कैसे हो सकता है? नहीं… हम करेंगे और डट कर करेंगे। दिव्या के इस बयान से साफ है कि वह अफवाहों और गॉसिप से बचने के लिए अब अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना चाहती हैं।

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मजेदार जवाब

दिव्या अग्रवाल की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी। कुछ लोगों ने तो उनके वेट गेन को देखकर कयास लगा लिया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस पर दिव्या ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा –देखो, किसी ने बोल दिया – ‘प्रेग्नेंट हो क्या?’ मैंने कहा – क्या? मैंने थोड़ा वेट गेन कर लिया तो प्रेग्नेंट हो गई? सीरियसली मुझे हंसी आ रही थी उस सवाल पर। सच बताऊं वो सब छोले भटूरे थे मेरे पेट में, कुछ और नहीं। बिल्कुल नहीं… प्रेग्नेंसी नहीं, बस छोले भटूरे। दिव्या का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके इस बेबाक और मजाकिया अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।

मजेदार अंदाज में दिव्या ने दिया जवाब

फैंस का रिएक्शन और दिव्या की बेबाकी

दिव्या अग्रवाल हमेशा अपने बेबाक और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मजाकिया अंदाज में जवाब देकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। फैंस ने उनके इस बयान को खूब पसंद किया और कमेंट्स में लिखा – दिव्या आप हमेशा की तरह रियल हैं, इसलिए हम आपको पसंद करते हैं। छोले भटूरे वाला जवाब बेस्ट था! आप बिंदास हो। दिव्या अग्रवाल ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वह अफवाहों से डरने वालों में से नहीं हैं। शादी के बाद वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रख रही हैं और चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के लिए याद रखें, न कि सिर्फ पर्सनल लाइफ की वजह से। उनका प्रेग्नेंसी अफवाहों पर दिया मजाकिया जवाब साबित करता है कि वह एक बेबाक और कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस हैं, जो अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीती हैं।

Advertisement
Next Article