वरुण सूद से अलग होने पर दिव्या अग्रवाल का बड़ा खुलासा, ब्रेकअप के लिए खुद को जिम्मेदार मानती है दिव्या
दिव्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें वरुण के साथ अपने आगे का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब हम दोनों के बीच चीजें खराब होने लगी तो हम दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया ।
टीवी और रिएलिटी
शो के पावर कपल में से एक माने जाने वाले दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने अपनी अपनी
राहें अलग कर ली है । यह दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे । फैंस को भी दोनों
की जोड़ी काफी पसंद आती थी , लेकिन कुछ समय पहले ही खबर आई थी, कि दोनों ने अपना
रिश्ता खत्म कर लिया है। यह खबर आते ही फैंस को भी गहरा झटका लगा था क्योंकि लोगों
को भी दोनों के अलग होने की उम्मीद नहीं थी ।
दिव्या अग्रवाल बिग
बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विजेता रही थी । इस शो के दौरान दिव्या और वरुण एक दूसरे को डेट कर
रहे थे। शो में भी दोनों के प्यार का जिक्र होता रहता था। वहीं बात करें वरुण सूद
की तो, वरूण कई रिएलिटी शो में शिरकत कर चुके है। वरूण और दिव्या कई समय से एक
दूसरे को डेट कर रहे थे । दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया जा चुका था । हाल
ही में एक शॉकिंग खबर सबके सामने आई कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए ब्रेकअप
कर लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने अपने ब्रेकअप की असल वजह
लोगों के सामने रखी है ।
दिव्या अग्रवाल
की चर्चा एक बार फिर से होने लगी है , क्योंकि हाल ही में दिव्या ने अपने वरूण से ब्रेकअप
को लेकर बड़ा खुलासा किया है । दिव्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें वरुण के
साथ अपने आगे का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब
हम दोनों के बीच चीजें खराब होने लगी तो हम दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया ।
दिव्या और वरूण काफी
लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रहे । ऐसे में दिव्या ने यह भी कहा कि वो अपने
रिश्ते को एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहती थी। साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा करते
हुए यह भी कहा कि वरूण से ब्रेकअप करने का फैसला खुद उनका ही था। दिव्या और वरूण
के ब्रेकअप की खबरों से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था । सोशल मीडिया पर कई लोग दोनों को ट्रोल भी करने लगे थे। हालांकि दिव्या ने वहीं किया जो उन्हें ठीक
लगा और कई साल वरूण के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अपनी राहें उनसे अलग कर ली ।
अपने डेटिंग के दिनों में यह दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना डूबे नजर आते थे कि
यह यकीन करना लोगों के लिए काफी मुश्किल है कि यह दोनों अब साथ में नहीं है ।
वरुण सूद से ब्रेकअप करने के बाद दिव्या अग्रवाल अब पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस करना चाहती
है । दिव्या आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट्स में काम करती नजर आने वाली
है, वहीं बात करें वरुण सूद की तो वो भी बॉलीवुड में जल्द एंट्री कर सकते है ।