Divya Khosla Blouse Designs: दिव्या खोसला कुमार के डिजाइनर ब्लाउज ट्राई कर दिखें सुपर स्टाइलिश
अगर आप खास दिखना चाहती हैं तो दिव्या की तरह शैलो नेक स्टाइल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं
अगर आप अपनी साड़ी के सिंपल लुक को खास बनाना चाहती हैं तो दिव्या से इंस्पायर्ड ये ब्लाउज लुक खास आपके लिए है
हेवी एंब्राईडर्ड ट्यूब टॉप लुक वाला ये ब्लाउज आपकी बिलकुल प्लेन साड़ी को भी काफी खास बना सकता है
ऐसे में अपने साड़ी लुक को एन्हांस करने के लिए आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को अपना सकती हैं
अगर आप एक यूनिक ब्लाउज स्टाइल चाहती हैं तो आपकी सर्च यहीं पर थम सकती है
अपने खास और अलग हटकर लुक के लिए ये ब्लाउज दिव्या खोसला की भी पहली पसंद है
आप चाहें तो इस स्पेशल लुक वाले ब्लाउज को अपना सकती हैं
फ्रंट क्रॉस नेक स्टेप वाले इस ब्लाउज के साथ आप कैसी भी साड़ी पेयर कर सकती हैं, जो बेहद शानदार और जानदार लगता है
दिव्या खोसला कुमार एक बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल अभिनेत्री और सिंगर हैं जो आए दिन अपने शानदार लुक्स से हर किसी का मन मोह लेती हैं
अगर आप भी एक ऐसा ही लुक चाहती हैं तो सिंपल येट स्टाइलिश इस खास ब्लाउज को अपना सकती हैं
सिंपल नेक स्टाइल के साथ पैराशूट स्लीव्स वाला ये ब्लाउज डिजाइन काफी खास है
अगर आप हर किसी के दिल में आग लगाना चाहती हैं, तो दिल थाम लीजिए क्योंकि ये ट्रेंडिंग ब्लाउज स्टाइल आपको बेहद पसंद आने वाला है
दिव्या खोसला कुमार ने एक खास मौके पर इस स्पेशल ब्लाउज को कैसे किया जिसमे वो काफी सुंदर नजर आ रही थी
इस खास ब्लाउज में फ्लोई क्रोशिया स्लीव्स ने चार चांद लगा दिए हैं