पंजाब में दिव्यांगों का होगा 2 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा
NULL
08:04 PM Jul 19, 2017 IST | Desk Team
पंजाब के अमृतसर जिले में रह रहे विशेष जरुरतों वाले लोगों, जिनमें आँखें से कम या नहीं दिखाई देने, सुनाई नहीं देने , कोढ़ की बीमारी से पीड़ित, दिमागी तौर पर कम विकसित और हादसों का शिकार हो कर अपहिज हुए व्यक्तियों का 2 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।
जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह ने आज यहां बताया कि 65 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है, को यह सुविधा न्यू इंडिया इंश्योरैंस कंपनी के जरिये दी जायेगी। उन्होने बताया कि उक्त बीमा कंपनी ने यह सुविधा देने के लिए 3100 रुपए का प्रीमियम सरकार से लेना है, जिसका दसवाँ हिस्सा, जोकि टैक्स सहित 366 रुपए बनता है, लाभार्थी से लिया जाएगा
Advertisement
Advertisement