Divyanka Tripathi Looks: दिव्यांका त्रिपाठी की तरह आप भी पहनें ऐसी साड़ियां, बेहद खूबसूरत दिखेगा लुक
भीड़ से थोड़ा हटकर दिखना चाहती हैं तो दिव्यांका की तरह येलो ब्लैक साड़ी कैरी करें
इस लुक के साथ उन्होंने येलो कलर का चोकर पहना था, जो उनके लुक को कंपलीट कर रहा है
बात करें उनके हेयर स्टाइल की तो दिव्यांका ने स्लीक बन हेयर स्टाइल कैरी किया है
दिव्यांका का रेड साड़ी लुक भी काफी गॉर्जियस लग रहा है, इस साड़ी को दिव्यांका ने पफ ब्लाउज के साथ कैरी किया है
बालों को हल्का सा कर्ल करते हुए उन्होंने रेड लिपस्टिक भी लगाई है, कुल मिलाकर उनका ये लुक काफी प्यारा लग रहा है
अगर आप रेड साड़ी नहीं पहनान चाहती हैं तो लाइट पिंक साड़ी पहन सकती हैं, इस साड़ी के साथ एंब्रायडरी वाला पर्पल ब्लाउज पहना है
उनके खुले बाल लुक को कॉम्लीमेंट कर रहे हैं. दिव्यांका ने स्टेमेंट ज्वेलरी कैरी की है
ग्रीन रेडीमेड साड़ी में दिव्यांका का अंदाज काफी ग्लैमरस लग रहा है, आजकल वैसे भी इस तरह की साड़ियों का ट्रेंड देखने को मिल रहा है