दिवाली 2024: इन 5 वस्तुओं को भूलकर भी न करें गिफ्ट
दिवाली पर इन 5 चीजों को गिफ्ट में देने से बचें, जानिए क्यों
09:55 AM Oct 27, 2024 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
इस साल दिवाली 31 अक्टूबर, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी
दीपों का त्योहार दिवाली की धूम देशभर में देखने को मिलती है
इस खास पर्व पर लोग एकदूसरे को उपहार देते हैं
हालांकि, मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजें दिवाली गिफ्ट में देने से मना किया जाता है
माना जाता है कि दिवाली पर काले रंग के कपड़े नहीं देने चाहिए
सोने और चांदी के सिक्के उपहार में देना सही नहीं माना जाता
इसके अलावा गिफ्ट में नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए
गिफ्ट में जूते- चप्पल देने से भी बचना चाहिए
कहतें हैं दिवाली गिफ्ट में घड़ी देने से अपना अच्छा वक्त चला जाता है
Advertisement