Diwali 2024: दिवाली पार्टी में पहन लिए इन हसीनाओं जैसे कपड़े तो मुंड-मुड़कर देखेंगे लोग
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया। 31 अक्टूबर को दिवाली के लिए जार सज गए हैं। ऐसे में हर कोई शॉपिंग में जुटा हुआ है।
अगर आप इस बार सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन हसीनाओं के लुक से आइडिया ले सकती हैं।
इन हसीनाओं के लुक को फॉलो करके आप अपनी सोसायटी या मोहल्ले की फैशन क्वीन भी बन जाएंगी।
हमने आपने लिए बॉलीवुड की कुछ शानदार हसीनाओं के लुक्स चुने हैं। जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी आउटफिट बनवा सकती हैं या फिर उससे ही मिलता-जुलता कुछ खरीद सकती हैं।
दिवाली के मौके पर ब्राइट कलर्स के आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप कृति सैनन जैसी मल्टीकलर साड़ी को चुन सकती हैं।
कृति सैनन जैसे साड़ी पहन न सिर्फ आपके चेहरे का नूर खिलकर सामने आएगा, बल्कि रात के समय इसके रंग भी कमाल के लगेंगे। इसे आप माथे पर बिंदी और मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल करें।
अगर आप फ्लोरल पैटर्न की दीवानी हैं, तो तमन्ना भाटिया का ये लहंगा लुक आपके लिए सही साबित होगा। जिसके ब्लाउज को हाई नेकलाइन वाला सिंपल लुक दें और बॉर्डर पर मोतियों की लटकन लगवाएं।
अपने लहंगे के साथ आप चाहे तो तमन्ना की तरह एक साइड में ओपन दुपट्टा टक करें या फिर प्लीट्स करके साड़ी के पल्लू की तरह कैरी कर लें। अपने लुक को बालों गजरा लगाकर कंप्लीट करें, जो इसके स्टाइल कोशेंट को बढ़ा देगा।
अगर आप एकदम कंफर्टेबल लुक फॉलो करना चाहती हैं, तो स्कर्ट के साथ जैकेट पहनें। इससे दुपट्टा कैरी करने का झंझट नहीं रहेगा और आप फ्री होकर फेस्टिवल को एंजॉय कर सकती हैं।
करिश्मा कपूर की ग्रे एंड ब्लैक बॉर्डर वाली जैकेट की नेकलाइन और वेस्ट पर दिया कट इसे नॉर्मल जैकेट से शानदार लुक दे रहा है।
सिंपल सा लुक पाने के लिए आप करीना कपूर जैसे वाइट और गोल्डन अनारकली को भी चुन सकती हैं।
कियारा आडवाणी का ये दिवाली पार्टी लुक भी काफी स्टाइलिश है। वेलवेट के इस लहंगे-चोली पर सुनहरी लाइनें बनी हैं, जिससे इसमें शाइन आ रहा है।