W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diwali 2025 Gift Ideas: दिवाली पर रिश्तों में घोलें मिठास, इन 6 स्पेशल गिफ्ट्स के साथ

12:11 PM Oct 16, 2025 IST | Bhawana Rawat
diwali 2025 gift ideas  दिवाली पर रिश्तों में घोलें मिठास  इन 6 स्पेशल गिफ्ट्स के साथ
Advertisement

Diwali 2025 Gift Ideas: दिवाली रोशनी, खुशियां और प्यार बांटने का त्योहार है। इस त्योहार को हम अपने रिश्तेदारों, पड़ोसी और खास दोस्तों के साथ मिलकर मनाते हैं। इससे रिश्तों में मिठास आती है और रिश्ते मजबूत बनाने में मदद मिलती है। दिवाली को लेकर कुछ दिन पहले से ही लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस त्योहार में अपनों के घर जाकर मिठाइयां बांटना सबसे अच्छा एहसास होता है। अगर आप मिठाइयों के साथ गिफ्ट्स भी देना चाहते हैं, लेकिन आप इसको लेकर कंफ्यूज हैं। तो हम आपको कुछ यूनिक, ट्रेंडी और बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज देते हैं। इन गिफ्ट्स को देखकर रिश्तेदारों और दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Diwali Gift Hampers ideas: गिफ्ट करें ये स्पेशल हैंपर

Diwali 2025 Gift Ideas
Diwali 2025 Gift Ideas (Image: Ai Generates)

1. हैंडीक्राफ्ट सजावट वाले गिफ्ट हैंपर

अगर आप किसी को अपने हाथों से गिफ्ट्स बनाकर दें, तो उसका एहसास अलग ही होता है। क्योंकि उसमें आपकी मेहनत, समय, प्यार और रचनात्मकता झलकती है। आप हेंडीक्राफ्ट सजावट वाला गिफ्ट हैंपर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर में रखे छोटे-छोटे डिब्बों और बास्केट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनको अच्छे से रंगों, कार्ड्स या पेपर से सजाकर, इसमें हैंडीमेड मोमबत्तियां, चॉकलेट्स, या छोटे टेडी बियर रख सकते हैं।

2. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट हैंपर

अगर दिवाली के खास मौके पर अपने किसी खास को पर्सनलाइज्ड गिफ्ट देते हैं, तो ये गिफ्ट को और ज्यादा स्पेशल बनाता है। आप इस हैंपर में किसी के नाम या फोटो का कॉफ़ी मग, नोटबुक, फोटो फ्रेम, उनके साथ आपके प्यारे पलों की कुछ फोटो और पेन रख सकते हैं।

3. स्पेशल गिफ्ट हैंपर

दिवाली पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जार में बिस्कुट, होममेड जेली, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स का हैंपर बनाकर दे सकते हैं। इन गिफ्ट हैंपर की खास बात ये है कि ये देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में काम भी आते हैं।

Diwali 2025 Gift Ideas: इन गिफ्ट्स से अपनों की दिवाली बनाएं स्पेशल 

Diwali 2025 Gift Ideas
Diwali 2025 Gift Ideas (Image: Ai Generates)

1. गोल्ड या सिल्वर कॉइन

दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चांदी के सिक्के या लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट कर सकते हैं। दिवाली के मौके पर अपनों को ये गिफ्ट देना शुभ होता है।

2. डेकोरेटिव आइटम्स

आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके घर की शोभा बढ़ाने के लिए डेकोरेटिव आइटम्स गिफ्ट कर सकते हैं। बजार में आपको कई सारे एंटीक स्टाइल और खूबसूरत वॉल हैंगिंग, लैंप, फैंसी लाइट होल्डर, मोमबत्ती स्टैंड, डेकोरेटिव प्लांट्स मिल जाएंगे। गिफ्ट्स करने के लिए ये परफेक्ट है और लम्बे समय तक उनके घर में आपकी याद दिलाते रहेंगे।

3. गिफ्ट वाउचर या एक्सपीरियंस गिफ्ट

दिवाली के मौके पर आप अपने किसी खास को एक असरदार और अनुभव देने वाला गिफ्ट भी दे सकते हैं। उनकी पसंद की मूवी टिकट, रेस्तरां का वाउचर, स्पा वाउचर, किसी एडवेंचर एक्टिविटी का टिकट गिफ्ट कर सकते हैं। अगर संभव हो तो आप भी उनके साथ जाने का वादा करें। इससे आप आपस में क्वालिटी टाइम बीता सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Rangoli Designs for School Competition: जीत होगी पक्की! स्कूल में रंगोली कॉम्पिटिशन के लिए आज़माएं ये 6 डिजाइन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×