Diwali 2025 Party Outfits: दिवाली पार्टी पर दिखना है शानदार? तो पहनें शिमरी साड़ी मिलेगा ग्लैम लुक
Diwali 2025 Party Outfits: दिवाली के त्योहार पर हर कोई बेहद खूबूसरत दिखना चाहता है। ऐसे मे अगर आप भी कंफ्यूज हो रही हैं कि इस दिवाली पार्टी पर खुद को कैसे स्टाइल करें तो हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की सीक्वेंस साड़ीज के ऑप्शन लाए हैं। आप इन अभिनेत्रियों की साड़ियों से इंस्पिरेशन लेकर इस दिवाली कहर ढा सकती हैं।
Diwali 2025 Party Outfits
इन शिमरी साड़ी से करें खुद को स्टाइल
1. Janhvi Kapoor

दिवाली पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर की ये मल्टी शेड वाली प्लीट्स स्टाइल की सीक्वेन साड़ी परफेक्ट चॉइस है।
2. Tara Sutaria

तारा सुतारिया जोकि अक्सर बोल्ड और वेस्टर्न ड्रेस में ही नजर आती हैं, लेकिन ग्रे कलर की इस शिमरी साड़ी में तारा भी बेहद हॉट लग रही हैं।
3. Shilpa Shetty

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी भी मरून कलर की शिमरी साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं, साड़ी में शिल्पा अपनी टोंड बॉडी भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
4. Kriti Sanon

कृति सेनन की तरह येलो सीक्वेन साड़ी को आप दिवाली पार्टी पर पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया है।
5. Kareena Kapoor

शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ प्लीट्स वाली इस सिल्वर साड़ी में करीना गजब लग रही हैं। दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
6. Tamannaah Bhatia

ब्लैक सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालैट में तमन्ना भाटिया हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। इस दिवाली आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।