W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diwali 2025 Party Outfits: दिवाली पार्टी पर दिखना है शानदार? तो पहनें शिमरी साड़ी मिलेगा ग्लैम लुक

12:15 PM Oct 11, 2025 IST | Anjali Dahiya
diwali 2025 party outfits  दिवाली पार्टी पर दिखना है शानदार  तो पहनें शिमरी साड़ी मिलेगा ग्लैम लुक
Diwali 2025 Party Outfits
Advertisement

Diwali 2025 Party Outfits: दिवाली के त्योहार पर हर कोई बेहद खूबूसरत दिखना चाहता है। ऐसे मे अगर आप भी कंफ्यूज हो रही हैं कि इस दिवाली पार्टी पर खुद को कैसे स्टाइल करें तो हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की सीक्वेंस साड़ीज के ऑप्शन लाए हैं। आप इन अभिनेत्रियों की साड़ियों से इंस्पिरेशन लेकर इस दिवाली कहर ढा सकती हैं।

Diwali 2025 Party Outfits

इन शिमरी साड़ी से करें खुद को स्टाइल

1. Janhvi Kapoor

Diwali 2025 Party Outfits
Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)

दिवाली पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर की ये मल्टी शेड वाली प्लीट्स स्टाइल की सीक्वेन साड़ी परफेक्ट चॉइस है।

2. Tara Sutaria

Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)
Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)

तारा सुतारिया जोकि अक्सर बोल्ड और वेस्टर्न ड्रेस में ही नजर आती हैं, लेकिन ग्रे कलर की इस शिमरी साड़ी में तारा भी बेहद हॉट लग रही हैं।

3. Shilpa Shetty

Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)
Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी भी मरून कलर की शिमरी साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं, साड़ी में शिल्पा अपनी टोंड बॉडी भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

4. Kriti Sanon

Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)
Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)

कृति सेनन की तरह येलो सीक्वेन साड़ी को आप दिवाली पार्टी पर पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया है।

5. Kareena Kapoor

Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)
Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)

शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ प्लीट्स वाली इस सिल्वर साड़ी में करीना गजब लग रही हैं। दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

6. Tamannaah Bhatia

Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)
Diwali 2025 Party Outfits( Source: Social Media)

ब्लैक सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालैट में तमन्ना भाटिया हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। इस दिवाली आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: Amitabh Bachchan मना रहे है आज 83वां जन्मदिन, चलिए आपको भी बताते है Big- B की वो फिल्में जो है यादगार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×