Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea: दिवाली पार्टी के लिए इन हसीनाओं के लुक को करें कॉपी, हर कोई करेगा तारीफ

10:59 AM Oct 13, 2025 IST | Anjali Dahiya
Diwali 2025 Trendy Outfits Idea( Source: Social Media)

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आ रहा है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप सब से हटकर दिखना चाहती हैं तो इन हसीनाओं की स्टाइलिंग टिप्स को जरूर फॉलो करें। दिवाली के दिन अगर आप सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के दिवाली लुक कॉपी कर सकती हैं।

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea

1. Mira Rajput Kapoor

Advertisement
Diwali 2025 Trendy Outfits Idea( Source: Social Media)

ऑफिस में आप ज्यादा चमक-धमक वाली साड़ी पहनकर नहीं जाया जा सकता। ऐसे में दिवाली पार्टी के लिए सिंपल लेकिन खूबसूरत साड़ी का चयन करें। जैसे आप इस तरह की पीच रंग की साड़ी का चयन अपने लिए कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला छोड़ दें।

2. Tamannaah Bhatia

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea( Source: Social Media)

जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आप इस दीवाली लहंगा पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डार्क पर्पल कलर का यह लहंगा बेहद खूबसूरत है, जो दीवाली के मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

3. Kriti Sanon

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea( Source: Social Media)

दिवाली के मौके पर कृति सेनन का ये लुक भी बिलकुल परफेक्ट है। अगर आप फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट को एक क्लासी टच देना चाहती हैं तो वो हसीना के इस लुक को रीक्रिएट कर लें। इस ब्लू मिरर वर्क नेट साड़ी को एक्ट्रेस ने सेम कलर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। स्मोकी आई मेकअप करते हुए आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

4. Aishwarya Rai Bachchan

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea( Source: Social Media)

साड़ी पहनने में अगर आप सहज नहीं रहती हैं तो इस तरह का अनारकली सूट पहनकर दफ्तर में जलवा बिखेरें। अब वो जमाना गया, जब महिलाएं चटक रंगों को पहनना पसंद करती थीं। आज के समय में हल्के रंग के आउटफिट पहनने का ट्रेंड है। इसलिए आप इसका चयन कर सकती हैं। इसके साथ पैरों में हील्स अवश्य पहनें।

5. Janhvi Kapoor

Diwali 2025 Trendy Outfits Idea( Source: Social Media)

जाह्नवी कपूर का ये लुक भी आप दिवाली के मौके पर रीक्रिएट कर सकती हैं। हसीना ने व्हाइट स्कर्ट को गोल्डन हैवी डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है। एक्ट्रेस की तरह आप अपने बालों में चोटी बना सकते हैं. साथ ही ग्लॉसी मेकअप के साथ अपना लुक फाइनल कर सकती हैं। साड़ियों के अलावा ब्लाउज और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन भी आपको दिवाली परफेक्ट लुक देगा।

Also Read: Upcoming Bollywood Movies 2025: ‘Alpha’ से लेकर ‘Tere Ishk Mein’ तक, साल के आखिरी कुछ महीनों में बड़े पर्दे धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है ये फिल्में

Advertisement
Next Article