W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शानदार ऑफर्स के साथ दिवाली में घर लाएं Tata Motors, Kia, Hyundai की गाड़ियां! 5,000 से लेकर ₹7 लाख तक मिल रही बंपर छूट

03:12 PM Oct 13, 2025 IST | Amit Kumar
शानदार ऑफर्स के साथ दिवाली में घर लाएं tata motors  kia  hyundai की गाड़ियां   5 000 से लेकर ₹7 लाख तक मिल रही बंपर छूट
Diwali Car Offers 2025, PHOTO (social media)
Advertisement

Diwali Car Offers 2025: अक्टूबर 2025 का त्योहारी मौसम कार खरीदने वालों के लिए बेहतरीन सौगात लेकर आया है। इस दिवाली, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ, हुंडई, होंडा और रेनॉल्ट जैसी बड़ी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और स्क्रैपेज बेनिफिट्स दे रही हैं। ऐसे में खरीदार अब चुनिंदा वेरिएंट पर ₹5,000 से लेकर ₹7 लाख तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं किस कंपनी की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है।

Diwali Car Offers 2025: इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट

1-Tata Motors offers

Diwali Car Offers 2025
Diwali Car Offers 2025, PHOTO (social media)

टाटा मोटर्स अपनी ICE (इंजन वाली) कारों पर नकद और एक्सचेंज ऑफर दे रही है:

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनसकुल लाभ
टियागो (Tiago)₹10,000₹15,000₹25,000
टिगोर (Tigor)₹15,000₹15,000₹30,000
पंच (Punch)₹5,000₹15,000₹20,000
नेक्सन (Nexon)₹10,000₹15,000₹25,000
कर्व (Curvv)₹20,000₹20,000₹40,000
हैरियर (Harrier – Fearless X)₹25,000₹25,000₹50,000
सफारी (Safari – Accomplished X)₹25,000₹25,000₹50,000

कुछ मॉडलों जैसे अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट पर कोई छूट नहीं है। टाटा कर्मचारियों को अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है।

2-Kia Motors offers

Diwali Car Offers 2025
Diwali Car Offers 2025, PHOTO (social media)

किआ ने इस दिवाली अपने कई मॉडल्स पर छूट और कॉर्पोरेट ऑफर की घोषणा की है:

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनसकॉर्पोरेट बोनसलॉयल्टी बोनसकुल लाभ
सोनेट (Sonet)₹10,000₹20,000₹15,000₹45,000
सेल्टोस (Seltos)₹30,000₹30,000₹15,000₹75,000
सिरोस (Ciros)₹35,000₹30,000₹15,000₹80,000
कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis)₹30,000₹15,000₹20,000₹65,000
कार्निवल (Carnival)₹1,00,000₹15,000₹1,15,000

3-Hyundai Diwali offers

Diwali Car Offers 2025
Diwali Car Offers 2025, PHOTO (social media)

हुंडई ने भी अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए हैं:

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनसकॉर्पोरेट/अन्यकुल लाभ
ग्रैंड i10 Nios₹25,000₹25,000₹5,000 कॉर्पोरेट₹55,000
ऑरा₹15,000₹10,000₹5,000 कॉर्पोरेट₹30,000
i20₹25,000 तक₹25,000₹50,000 तक
वेन्यू (Venue)₹30,000₹15,000₹45,000
वर्ना, अल्काज़र, टक्सन₹20,000 – ₹30,000₹20,000 – ₹60,000₹40,000 – ₹90,000
Ioniq5₹7,00,000 तक का कुल डिस्काउंट₹7,00,000 तक

4-Honda Cars Offers

Diwali Car Offers 2025
Diwali Car Offers 2025, PHOTO (social media)

होंडा ने अमेज़ से लेकर सिटी ईएचईवी तक कई मॉडलों पर छूट का एलान किया है:

मॉडलकुल लाभ / ऑफरअतिरिक्त फायदे
अमेज (Amaze)₹67,000 तकएक्सचेंज, कॉर्पोरेट, लॉयल्टी
सिटी (City)₹1.27 लाख तकएक्सचेंज, कॉर्पोरेट, लॉयल्टी, वारंटी आदि
एलिवेट MT (Elevate MT)₹1.32 लाख तकएक्सचेंज, लॉयल्टी, कॉर्पोरेट
सिटी e:HEV7 साल की वारंटी

5-Maruti Suzuki Diwali offers

मारुति ने अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल्स पर छूट दी है:

मॉडलकुल लाभ / ऑफरऑफर डिटेल्स
ऑल्टो K10, S-Presso, वैगन आर, सेलेरियो₹47,500 – ₹57,500 तककैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट
बलेनो AMT₹1.05 लाख तककैश + एक्सचेंज + कॉर्पोरेट
फ्रोंक्स टर्बो (Fronx Turbo)₹88,000 तककैश + एक्सचेंज + लॉयल्टी
ग्रैंड विटारा (Grand Vitara)₹1.80 लाख तककुल लाभ – सभी ऑफर मिलाकर
इनविक्टो (Invicto)₹1.40 लाख तककुल लाभ
इग्निस AMT (Ignis AMT)₹75,000 तककैश + एक्सचेंज
जिम्नी (Jimny)₹70,000कैश डिस्काउंट

6-Renault offers

रेनॉल्ट ने KWID, Kiger और Triber पर छूट की घोषणा की है:

मॉडलसंस्करणकुल छूट
KWID₹35,000 तक
Kigerफेसलिफ्ट₹45,000 तक
Kigerप्री-फेसलिफ्ट₹80,000 तक
Triberफेसलिफ्ट₹45,000 तक
Triberप्री-फेसलिफ्ट₹75,000 तक

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 700 2026: नया अवतार भारतीय बाजार में मचाएगा तहलका, प्रीमियम इंटिरियर, दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी कार

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×