For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन Home Cleaning Apps की मदद से दिवाली की Cleaning होगी आसान

दिवाली की सफाई के लिए बेहतरीन होम क्लीनिंग ऐप्स

07:14 AM Oct 23, 2024 IST | Khushi Srivastava

दिवाली की सफाई के लिए बेहतरीन होम क्लीनिंग ऐप्स

इन home cleaning apps की मदद से दिवाली की cleaning होगी आसान

अब दिवाली पर घर की सफाई के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है, बस अपने फोन से होम क्लीनिंग टीम को डाउनलोड करना है

इस ऐप से एक टीम सस्ती कीमत में आपका पूरा घर साफ कर देगी; सिर्फ ऐप डाउनलोड करें और बजट के अनुसार टीम बुक करें

ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं

NoBroker, Urban Company और Justlife जैसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

Urban Company से 1 BHK अपार्टमेंट की सफाई के लिए 3,199 रुपये चार्ज होते हैं; कीमत कमरे और घर के साइज के अनुसार बदल सकती है

Justlife प्लेटफॉर्म पर होम क्लीनिंग, पीसीआर, सलून, स्पा, फर्नीचर क्लीनिंग, एसी क्लीनिंग, और पेस्ट कंट्रोल जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं

NoBroker ऐप के जरिए आप अपने घर की सफाई आसानी से करवा सकते हैं; यह प्रोफेशनल वर्कर्स भेजता है

अब सफाई का काम आसान और सुविधाजनक हो गया है, बस ऐप डाउनलोड करें और घर को चमकाएं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×