Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Diwali Decoration Ideas at Home: इस दिवाली घर की सजावट के लिए अपनाएं ये 5 सिंपल-सोबर टिप्स

05:08 PM Oct 13, 2025 IST | Kajal Yadav
Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

Diwali Decoration Ideas at Home: हिंदू धर्म में दिवाली एक बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार होता है। भारत में दिवाली आने से पहले ही सब लोग अपने घर की साफ़-सफाई करने में लग जाते हैं। दिवाली का इंतज़ार हर किसी को होता है, दिवाली में अपने घर को सजाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के तरीके ढूंढते हैं। त्योहार के दौरान लोग घर का कोना-कोना साफ़ करते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि माता लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जिस घर में साफ़-सफाई होती है। आइए जानते हैं, ऐसे कुछ डेकोरेशन टिप्स के बारे में जिससे आप अपने घर को सजा सकते हैं।

Diwali 2025: दिवाली डेकोरेशन

Advertisement
Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

दिवाली रोशनी, रंगों और मिठाइयों का त्‍योहार है। कई लोग दिवाली की सजावट एक महीने पहले से ही करने लगते हैं। घर को सजाने के लिए लोग बाजार से तरह-तरह के फूल, झालर, गुलदस्ते आदि खरीदते हैं। हर कोई अपने घर की सजावट सबसे अलग हटकर करना चाहते हैं। दिवाली के इस शुभ अवसर पर गणेश-लक्ष्मी के पूजा के साथ-साथ लोग उनके आसन को भी सजाते हैं। घर में जितनी ज्यादा साफ़-सफाई होती है, उतनी ही ज्यादा सुख समृद्धि घर में आती है। जानिए किन चीज़ों का इस्तेमाल करके आप अपने घर को सुंदर बना सकते हैं।

Diwali Light Decoration Home Ideas: दिवाली पर इन चीज़ों से सजाएं घर

1- फूलों के साथ सजावट

Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

घर को सजाने के लिए फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप फूलों से अपने घर को सजाते हैं, तो घर देखने में काफी सुंदर लगता है। फूल का इस्तेमाल काफी पहले से किया जाता है, जो हर एक जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। फूल असली हो या नकली, जिस भी जगह को इससे सजाया जाता है, वो और भी खूबसूरत हो जाती है। अगर आप भी अपने घर के लुक को बदलना चाहते हैं, तो हर कलर के फूलों से सजावट कर सकते हैं। पर्दे की जगह आप फूलों की लड़ियां बनाकर सजा सकते हैं, या सफ़ेद कलर के पर्दे पर कलरफुल फूल लगा कर सजा सकते हैं।

घर के कोनों को सजाने के लिए गुलदस्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर काफी यूनिक लगेगा, तांबे, पीतल, शीशे और चीनी मिट्टी के गुलदस्ते सजावट के लिए अच्छे होते हैं।

2- कलरफुल कुशन्स के साथ

Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

दिवाली के साफ़-सफाई में लोग घर के पर्दे, कुशन्स घर के फर्नीचर भी बदलते हैं। लोग त्योहार पर नए सामान लेकर आते हैं, आप अपने घर को सजाने के लिए कलरफुल कुशन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रिंटेड, एम्ब्रॉयडरी और पैच वर्क वाले कुशन्स घर के लुक को एकदम ही बदल देते हैं। बाजार से कलरफुल कपड़े लाकर या फिर घर में बचे हुए कपड़ों से भी कुशन कवर तैयार कर सकते हैं और सोफे या बेड पर सजा सकते हैं।

3- टेड्रिशनल इंडियन सजावट

Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

घर की सजावट के लिए एंटीक तांबे के कछुए और हाथी वाले लैंप्स दिवाली में घर की सजावट के लिए सबसे बेस्ट हैं। आजकल तरह-तरह के मिट्टी वाले लैंप्स भी दिवाली में सजाने के लिए आते हैं, लेकिन अगर आप ड्राइंग रूम, बेडरूम, गॉर्डन एरिया हर एक जगह को डेकोरेट करने के लिए सोच रहे हैं, तो ये सबसे अच्छा ऑप्शन है।

4- झूमर का इस्तेमाल

Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

अगर आपका घर बड़ा है और हॉल में काफी जगह है, तो उसमें कलरफुल या फिर सफ़ेद रंग के झूमर लगा सकते हैं। अगर आपके घर के बाहर गार्डन एरिया है, तो उसमें झूमर लगाने से काफी शानदार लुक आएगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इन सब चीज़ों को अच्छी तरह से लगाएं। आप दिवाली के लिए लाइट्स, लैंप्स, फूल और दीए जैसे सामान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5- रंगोली

Diwali Decoration Ideas at Home (Source: social media)

रंगोली से घर की रौनक और भी बढ़ जाती है। रंगोली बनाने के लिए आप फूलों या किसी भी अच्छे कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के मुख्य द्वार या पूजा वाले स्थान पर रंगोली बना सकते हैं। रंगोली में आप ऊं, शुभ-लाभ या स्वास्तिक जैसे पारंपरिक चिह्न बना सकते हैं।

Also Read: Dhanteras 2025: 18 या 19 कब है धनतेरस, जानें खरीददारी का शुभ मुहूर्त और इसका महत्त्व

Advertisement
Next Article