Diwali Looks 2024 : दिवाली पर लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन
अनन्या पांडे ने पर्पल एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है, जो उनके लुक में एक्स्ट्रा ग्रेस जोड़ने का काम कर रहा है
उन्होंने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को माथे पर छोटी सी बिंदी, झुमके, नेकपीस, ब्रेसलेटस, रिंग्स और हील्स के साथ एक्सेसराइज किया है, मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन हेयर स्टाइल लुक में चार दिन लगा रहे हैं
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी पीली साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बेहद प्रिटी लग रही हैं, गोल्डन लेस बॉर्डर वाले येलो शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है
लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स, नेक पीस, चोकर नेकलेस और रिंग्स पहना है, बन हेयर स्टाइल बनाकर उन्होंने अपने बालों में फूल लगाया है
चौड़े लेस बॉर्डर वाले लाल अनारकली सूट में अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं, अपने इस हैवी वर्क सूट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा और प्लाजो पैंट कैरी किया है
हाथों में कड़ा और कानों में चांद बालियां खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदी, सटल मेकअप और बन हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है
आप चाहें तो ऐसे आउटफिट के साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक देकर खुला रख सकती हैं
अनन्य पांडे ने इस फोटो में न्यूड टोन वाला शिमर रफल डिज़ाइन साड़ी पहना है, जिसमें वह सुपर हॉट लग रही हैं। अनन्या ने अपने आउटफिट के साथ स्ट्रेट कट मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है
शिमर आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक से उन्होंने अपना मेकअप कंप्लीट किया है, यदि आप रक्षाबंधन पर झालर वाली साड़ी नहीं पहनना चाहती है, तो सिंपल गोल्डन कलर की साड़ी के साथ मिनिमल एक्सेसरीज और स्ट्रेट कट ब्लाउज डिजाइन चुनकर अनन्या जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं
इन तस्वीरों में अनन्या पांडे सी-ग्रीन कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी और प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ में किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लग रहीं हैं
ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने बन हेयर स्टाइल कैरी किया है