Diwali Parties: Shahrukh Khan से लेकर Amitabh Bachchan तक, करोड़ों रुपए खर्च कर मनाते हैं जश्न
बॉलीवुड स्टार्स और दिवाली का मानो अनोखा रिश्ता होता है। हर साल सितारे इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। दिवाली पर सभी एक दूसरे से मिलना और नए कपड़े पहनना पसंद करते हैं। बॉलीवुड सितारे इस खूबसूरत त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
दिवाली के त्यौहार का अपना ही मजा है। इस दिन लोग अपने घरों में दीये जलाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और पटाखे फोड़ते हैं। जहां आम लोगों के बीच इस त्यौहार का अपना ही मजा है, वहीं बॉलीवुड सितारे भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाने में पीछे नहीं हैं। इस कड़ी में हम बात करेंगे उन सितारों की जिनके घर पर दिवाली की शानदार पार्टियों का आयोजन किया जाता है।
शाह रुख खान
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। शाहरुख अपने दोस्तों और परिवार के लिए शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। हालांकि इस बार उनके घर में दिवाली का वो उत्साह नहीं है, जो हर बार होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान इस बार दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं कर रहे हैं। शाहरुख ने ये फैसला कोरोना के चलते लिया है।
अमिताभ बच्चन
दिवाली पार्टी की बात हो तो बच्चन परिवार का नाम कैसे न आए। अमिताभ भी अपने परिवार और दोस्तों के लिए शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। अमिताभ बच्चन के ‘जलसा’ में सितारों से सजी शाम तब-तब देखने को मिली है, जब-जब उन्होंने पार्टी का आयोजन किया हो।
करण जौहर
बॉलीवुड के सबसे खास शख्स करण जौहर भी शानदार दिवाली पार्टी होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करीना कपूर जैसे कई सितारे उनके घर पर इकट्ठे होते नजर आते हैं।
एकता कपूर
एकता कपूर के ज़िक्र के बिना यह लिस्ट अधूरी है, जिनकी दिवाली पार्टी सबसे यादगार होती है। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत के कई सितारे उनके घर पर मौजूद होते हैं।