Diwali Party 2024: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में ग्लैमरस पटाखा बन पहुंचे ये सितारें, देखें फोटोज
फिल्म इंडस्ट्री के सितारे हर त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। हर साल बी टाउन सेलेब्स अपने सबसे बेस्ट लुक में तैयार होकर दीवाली पार्टी अटेंड करते हैं।
इस बार भी सितारों ने दीवाली पार्टी में अपने लुक से धूम मचा दी। हाल ही में फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने दीवाली पार्टी होस्ट की जिसमें बॉलीवुड ने स्टार्स एक से बढ़कर एक इंडियन लुक में शिरकत की।
इस पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने भी एंट्री ली। दोनों ने साथ में पोज भी दिया। तमन्ना ने जहां पीच शेड की खूबसूरत सी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी, वहीं विजय ने ग्रीन-ब्लैक शेड के सूट कोट में एंट्री ली।
कुछ महीने पहले ही शादी कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा इस पार्टी में अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं। जहां सोनाक्षी ने ऑलिव कलर की इंडियन ड्रेस पहनी थी, वहीं उनके कॉन्ट्रास्ट में जहीर ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस के सिंपल लुक में नजर आए।
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में राइजिंग स्टार शरवरी वाघ ने हटके स्टाइल में शिरकत की। उन्होंने गोल्डन कलर के डीप नेक ब्लाउज और ग्रीन ब्लू कलर की स्कर्ट पहनी थी। उनका यह लुक उन्हें बाकियों से अलग और काफी ग्लैमरस बना रहा था।
हाल ही में पेरेंट्स बने अली फजल और ऋचा चड्ढा ने भी पार्टी में शिरकत की। इस दौरान ऋचा को ऑरेंज फ्रॉक पहने देखा गया. वहीं अली कुर्ता पायजामा पहने नजर आए।
उर्फी जावेद को इस दौरान रेड कलर के सूट में देखा गया। इसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पेयर की थी।
स्वरा भास्कर भी पार्टी का हिस्सा रहीं। मरून कलर की साड़ी और माथे पर बिंदी लगाए वे काफी अच्छी लग रही थी।
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ दिवाली बैश में शामिल हुई। इस दौरान वे रेड कलर की साड़ी पहने दिखी।