W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Djokovic का चौंकाने वाला बयान "मेलबर्न होटल में दिया गया था जहर"

Djokovic का खुलासा – मेलबर्न होटल में जहर देने की साजिश

09:48 AM Jan 11, 2025 IST | Juhi Singh

Djokovic का खुलासा – मेलबर्न होटल में जहर देने की साजिश

djokovic का चौंकाने वाला बयान  मेलबर्न होटल में दिया गया था जहर
Advertisement

दुनिया के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 2025 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से ठीक पहले एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर खेल जगत हैरान है। जोकोविच ने 2022 के विवाद को ताजा करते हुए दावा किया कि उस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में जहर दिया गया था। इस दावे ने खेलों की दुनिया में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह उस समय के घटनाक्रम से जुड़े कई सवाल उठाता है।

2022 के ऑस्ट्रेलियन ओपन विवाद

कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया में कड़े नियम लागू थे, जिनके तहत जोकोविच को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी था। हालांकि, जोकोविच ने वैक्सीन नहीं ली थी, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिया गया था। इस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में हिरासत में रखा गया था, जहाँ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही थी। अब जोकोविच ने इस पूरी घटना को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

जहर देने का दावा

जोकोविच ने गोल्ड क्वेस्ट मैगजीन से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगा कि मेलबर्न के होटल में जो खाना मुझे दिया गया, उसमें जहर था। उस खाने में भारी धातुएं जैसे लीड और मर्करी मिली हुई थीं।” जोकोविच ने बताया कि अपने देश सर्बिया लौटने के बाद उन्हें गंभीर बुखार आया और उनके शरीर में लीड और मर्करी जैसे धातु पाए गए।

टेनिस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं

जोकोविच की नजर अब 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है। 2023 में उन्होंने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और अब वह इस बार भी जीत की उम्मीद में हैं। जोकोविच ने कहा, “जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया आता हूं, तो मुझे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। इमिग्रेशन से गुजरते हुए मुझे अब भी असहज महसूस होता है।

ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स की चुप्पी

इस बीच, ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने जोकोविच के बयान पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, जोकोविच ने यह साफ कर दिया कि अब उनका मुख्य ध्यान टेनिस पर है और वह खेल में अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।ऑस्ट्रेलियन ओपन 12 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है, और जोकोविच इस साल भी टेनिस के सबसे बड़े आयोजन में अपनी धाक जमा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×