For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जगन्नाथ यात्रा में DJ की आवाज से बेकाबू हुए 3 हाथी, मची अफरा-तफरी

10:55 AM Jun 27, 2025 IST | Neha Singh
जगन्नाथ यात्रा में dj की आवाज से बेकाबू हुए 3 हाथी  मची अफरा तफरी
Jagannath Yatra

Jagannath Yatra:  अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया।  डीजे की तेज आवाज के कारण एक हाथी बेकाबू हो गया और इधर-उधर भागने लगा, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसे देखकर 3-4 अन्य हाथी भागने लगे। हाथियों को भागता देख लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अंत में महावतों ने हाथी को काबू में कर लिया।

10 मिनट तर रुकी यात्रा

ये हाथी पास की गलियों में भागने लगे। बाद में वन विभाग की टीम ने आकर सभी को काबू में किया। इसके चलते यात्रा 10 मिनट तक रुका रहा। भगदड़ में कुछ यात्री घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार मुहैया कराया। इसके बाद डीजे बंद कराकर जुलूस को आगे बढ़ाया गया।

गुजरात के CM ने खींचा रथ

अहमदाबाद में आज 148वीं जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आजोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में हुई मंगला आरती में शामिल हुए और उनके साथ गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे थे। मंगला आरती के बाद गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने जगन्नाथ यात्रा में रथ को भी खींचा। इस दौरान अमित शाह ने रथ यात्रा को आस्था का संगम बताया।

12 दिनों तक चलेगी रथ यात्रा

जगन्नाथ रथ यात्रा का आज भव्य शुभारंभ हो गया है। बता दें कि यह यात्रा प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से होकर गुंडिचा मंदिर तक चलेगी। यह मंदिर उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित है। जगन्नाथ यात्रा 12 दिनों तक चलेगी और 8 जुलाई को भव्य समापन होगा। मान्यता है कि जगन्नाथ, उनकी दीदी सुभद्रा और भाई बलभद्र देवताओं को गुंडिचा मंदिर पर भव्य और धूमधाम रथ यात्रा के जरिए मदिंर में लाया जाता है और कई धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ की जाती है।

ये भी पढ़ेंः- Jagannath Rath Yatra का शुभारंभ, मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×