For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीके शिवकुमार ने की कावेरी जल मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, जाने क्या हुई थी बात?

09:06 AM Sep 20, 2023 IST | Nikita MIshra
डीके शिवकुमार ने की कावेरी जल मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात  जाने क्या हुई थी बात

कावेरी जल विवाद पर डीके शिवकुमार अब विवादों में आ चुके हैं। जी हाँ कुछ समय पहले ही कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने ये बयान दिया था की अब वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। आपको बता दें की कर्नाटक को अगले 15 दिन के लिए तमिलनाडु को 5000 क्यूसेक पानी जारी रखने के लिए कहने वाले हैं। जिस कारण कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कल देर रात तक दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की साथ ही कावेरी मुद्दे पर भी चर्चा की। ये मुलाक़ात इस मुद्दे को लेकर काफी अहम मानी गयी है। चलिए जानते हैं क्यों ?

आज होगी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम की मुलाकात

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंत्री टीबी जयचंद्र, सांसद डीके सुरेश और सांसद जीसी चंद्रशेखर ने प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की और तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी जल मुद्दे पर चर्चा की। वहीँ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। सिद्धारमैया का राष्ट्रीय राजधानी में आगमन आज होने वाली बैठक से पहले हुआ है और इसमें कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, उनके राज्य के सांसद और मंत्री शामिल होंगे।

किन मुद्दों पर होगी बात ?

दिल्ली में होने वाली इस बैठक के दौरान कावेरी विवाद के अलावा, केंद्र सरकार के समक्ष लंबित राज्य परियोजनाओं और सूखा राहत मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।इससे पहले मंगलवार को दिन में राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरई मुरगन के नेतृत्व में तमिलनाडु के सांसदों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गतिरोध को तोड़ने के प्रयास में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात की। तमिलनाडु ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक राज्य सरकार कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश का पालन नहीं कर रही है, जिसने कर्नाटक को 26 सितंबर तक 5000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने के लिए कहा था। दुरई मुरुगन ने मंगलवार को कहा, "कर्नाटक के बांधों में पानी है, लेकिन राज्य कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के निर्देशों के अनुसार इसे छोड़ने से इनकार कर रहा है।"

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×