Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में ठंड का प्रकोप, 11 जनवरी तक बंद रहेंगे 8TH तक स्कूल

पटना के DM ने 8TH कक्षा तक स्कूल को बंद कराने का दिया आदेश

02:42 AM Jan 06, 2025 IST | Himanshu Negi

पटना के DM ने 8TH कक्षा तक स्कूल को बंद कराने का दिया आदेश

बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के कारण नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने 8वीं तक स्कूल बंद कराने का आदेश जारी किया। आदेश में बताया गया है कि अगले एक सप्ताह तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से बड़ी क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा।

Advertisement

क्यों दिया गया आदेश

बिहार की राजधानी पटना के डीएम ने स्कूल बंद कराने का आदेश दिया और कहा कि पटना में कड़ाके की ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। जिससे बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट

पूरे बिहार कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कांप रहा है। कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बिहार में बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार की राजधानी समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले कुछ दिनों तक बिहार के 24 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जाएगा।

Advertisement
Next Article