शीना बोरा मर्डर केस : इंद्राणी मुखर्जी का दोषियों के कपड़े पहनने से इंकार, कोर्ट में दायर की याचिका
इंद्राणी ने कोर्ट में अपनी दलील दी कि जेल प्रशासन उन्हें दोषियों के कपड़े (हरी साड़ी) पहनने को दे रहा है, क्योंकि उसका केस अभी ट्रायल में है ऐसे में वो ऐसा नहीं करेगी।
11:20 AM Dec 23, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
शीना बोरा मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को जेल में दोषियों की ड्रेस पहनने से छूट देने का अनुरोध किया है। इंद्राणी ने दलील है कि उसका केस अभी ट्रायल में ही है, ऐसे में वो ये कपड़े नहीं पहन सकती है।
Advertisement
इंद्राणी ने कोर्ट में अपनी दलील दी कि जेल प्रशासन उन्हें दोषियों के कपड़े (हरी साड़ी) पहनने को दे रहा है, क्योंकि उसका केस अभी ट्रायल में है ऐसे में वो ऐसा नहीं करेगी। कोर्ट ने जेल अधिकारियों से इस संबंध में 5 जनवरी को जवाब देने के लिए कहा है। इंद्राणी अभी बायखला महिला जेल में बंद है।
क्या था मामला?
साल 2012 में शीना बोरा हत्याकांड काफी चर्चा में आया था। मृतका शीना बोरा अचानक लापता हो गई थी और उनके लापता होने की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी गई थी। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। इंद्राणी के ड्राइवर श्याम मनोहर से लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने इंद्राणी को हिरासत में ले लिया था। इंद्राणी मुखर्जी स्टार इंडिया के पूर्व CEO पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं। इस मामले में इंद्राणी, पीटर और इंद्राणी के पति रह चुके संजीव जेल में बंद हैं।
Advertisement
Advertisement