DMRC: Sarathi-Momentum 2.0 App लॉन्च, जानें कैब और टिकट एक साथ बुक करने का प्रोसेस
DMRC ने लॉन्च किया नया ऐप, एक साथ बुक करें मेट्रो टिकट और कैब
DMRC दिल्ली में नेटवर्क कनेक्टविटी बढ़ाने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
अब DMRC ने मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए ‘डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0’ ऐप लॉन्च कर दिया है।
डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0 से ही मेट्रो की टिकट के साथ ही कैब भी बुक की जा सकती है।
DMRC ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्टार्ट-अप शी-राइड्स के साथ साझेदारी की है।
‘डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0 ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
मेट्रो स्टेशन की टिकट लेने के लिए फर्स्ट और लास्टमाइल ट्रांसपोर्ट का विकल्प भी सामने दिखेगा।
इस विकल्प की मदद से अपने गंतव्य स्थान तक टिकट के साथ ही कैब की बुकिंग भी करा सकते है।
मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के बाद ऐप लास्टमाइल कनेक्टिविटी के लिए कैब, बाईक और ऑटो-रिक्शा बुक हो जाएगा।Creta