Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

DMRC की नई पहल, इन रूट्स पर चलेगी 3 कोच की मेट्रो, जानें कब पूरा होगा कार्य

DMRC की योजना: 8KM के कॉरिडोर पर चलेगी 3 कोच की मेट्रो

07:12 AM Apr 09, 2025 IST | Himanshu Negi

DMRC की योजना: 8KM के कॉरिडोर पर चलेगी 3 कोच की मेट्रो

DMRC ने लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक के बीच 3 कोच की मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। यह पहल चौथे फेज का हिस्सा है और 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस नई मेट्रो से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

DMRC ने मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजना लागू कर रखी है। अब DMRC एक नई अनोखी पहल लेकर आई है। मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों ने हमेशा 8 कोच या 6 कोच की मेट्रो में ही सफर किया होगा लेकिन अब DMRC 3 कोच की मेट्रो लाने की तैयारी में है। यह 3 कोच की छोटी मेट्रो लाजपत नगर और साकेत G ब्लॉक के बीच चलेगी। बता दें कि यह अनोखी पहल DMRC के चौथे फेज का प्रस्ताव है और यह 3 कोच की मेट्रो के एक कोच में 300 यात्री और तीन कोच में 900 यात्री एक बार में सफर कर पाएंगे।

कनेक्टविटी बढ़ाने पर जोर

DMRC ने दिल्ली और पास के राज्यों से कनेक्टविटी बढ़ाने पर हमेशा से जोर दिया है। DMRC चौथे फेज को पूरा करने की तैयारी में है और पांचवे फेज का भी प्रस्ताव पेश कर दिया। 3 कोच की मेट्रो का कॉरिडोर सबसे छोटा और लगभग 8KM तक फैला होगा। जिससे कनेक्टविटी को बढ़ाने और इंटरचेंज करने की परेशानी कम हो सकेगी।

DMRC: Sarathi-Momentum 2.0 App लॉन्च, जानें कैब और टिकट एक साथ बुक करने का प्रोसेस

2028 तक पूरा होने की उम्मीद

3 कोच की मेट्रो के कॉरिडोर का कार्य लगभग 2028 वर्ष तक पूरा हो सकता है। इस छोटी मेट्रो की लंबाई लगभग 74 मीटर तक हो सकती है। इसे लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक चलाया जाएगा। इन दोनों जगह के बीच लगभग आठ स्टेशन होंगे। साथ ही एक कोच में कुल 100 यात्री सफर कर सकेंगे। 3 कोच की मेट्रो के परिचालन से आने जाने की सुविधा बढ़ेगी और कनेक्टविटी भी बढ़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article