हनुमान जी के ये सरल उपाय आपको दिलाएंगे जीवन के सारे कष्टों से छुटकारा
भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का दिन मंगलवार माना गया है। इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा
06:46 AM Feb 04, 2020 IST | Desk Team
भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का दिन मंगलवार माना गया है। इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वह अपने भक्तों की सारी कामनाएं पूर्ण कर देते हैं। हनुमान जी को खुश करने के लिए आज हम आपको कुछ सरल उपायों के बारे में बताते हैं जिन्हें करके आप भी अपने मनचाही मुरादों को पूरा कर सकेंगे।
पढ़े नित्य हनुमान चालीसा का पाठ
मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने जीवन में सारे कष्ट दूर होते हैं। साथ ही सारे काम भी सफल होते हैं। बता दें कि किसी भी तरह का कठोर नियम हनुमान चालीसा के पाठ में नहीं होता है। हनुमान चालीसा का पाठ आप कहीं पर भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं।
भगवान राम का सुमिरन
हनुमान जी हमेशा अपने उन भक्तों पर कृपा-दृष्टि बनाए रखते हैं जो भगवान राम का सदा सुमिरन करते हैं। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा अपने ऊपर बरसाना चाहते हैं तो हमेशा भगवान राम के नाम का सुमिरन आपको करना चाहिए। आप श्री राम जय राम जय जय राम या सिया राम जय राम जय जय राम का सुमिरन करें।
जाएं हनुमान जी के मंदिर
-हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार के दिन जाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें और इच्छानुसार प्रसाद उन्हें चढ़ाएं।
-बूंदी का भोग आप हनुमान जी को प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं।
-इसके अलावा आप बेसन के लड्डूओं का भोग हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं।
करें सुंदर कांड का पाठ
सुंदर कांड का पाठ संभव हो सके तो मंगलवार के दिन जरूर करें। कहते हैं कि बहुत ही लाभदायक होता है सुंदर कांड का पाठ। जीवन में सारी बाधाएं सुंदर कांड के पाठ से दूर होती हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
Advertisement
Advertisement